अशोकनगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए बदला स्कूलों का टाइम, 12 बजे तक अनिवार्य छुट्टी देने के आदेश हुआ जारी
यहां करीब 10 स्कूलों का टाइम सिर्फ इसलिए बदल दिया गया क्योंकि जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किया है। ।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां करीब 10 स्कूलों का टाइम सिर्फ इसलिए बदल दिया गया क्योंकि जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर स्कूलों की 12 बजे से पहले छुट्टी करने का निर्देश दिया था।
दरअसल सोमवार से प्रदीप मिश्रा की तर्पण शिव महापुराण कथा अशोकनगर के नई कृषि उपज मंडी परिसर में शुरू हुई है। 19 से 25 सितंबर तक चलने वाली इस कथा के दौरान दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथापाठ होगा। इसीलिए आसपास के इलाकों में पड़ने वाले स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
वहीं शिक्षा विभाग का तर्क है कि इलाके में भारी भीड़ की संभावना है। भीड़ के कारण छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य छुट्टी कर दें। यह आदेश जिले के तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, संस्कृति एन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शंकरपुर मगरदा, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पठार आदि स्कूलों के लिए जारी हुआ है।
बता दें कि अशोक नगर में पहली बार शिव महापुराण की कथा का आयोजन हुआ है। सोमवार को 1 बजे से जैसे ही कथा प्रारंभ हुई तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवीन कृषि उपज मंडी पहुंचे। वहां पर शिव महापुराण की कथा में श्रद्धालु लीन हुए दिखाई दिए। साथ ही कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें।
आयोजित कथा में पहले दिन प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस स्थान पर तर्पण शिव महापुराण कथा का आयोजन होता है, वहां के आसपास की भूमि पर सभी पितृओं का तर्पण हो जाता है। वहीं कथा के दौरान अशोकनगर जिले के अलावा अन्य जिलों के बीच श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है, पहले दिन ही पंडाल फुल हो गया।
जानकारी मिली है कि जैसे ही शिव महापुराण की कथा का समय समाप्त हुआ और वहां से श्रद्धालु चले तो नवीन कृषि उपज मंडी के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होने से जाम जैसी स्थिति रही। इसी तरह बाजार तक भी जाम के हालात देखे गए। मुख्य गलियों में जन सैलाब ही दिखाई दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।