Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Sach bolta hoon toh chubta hai said digvijay singh after acquitted in defamation case

'सच बोलता हूं तो चुभता है', मानहानि केस में दोषमुक्त हुए तो बोले दिग्विजय सिंह

आरोप यह था कि 31 अगस्त 2019 को भिंड प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया से संवाद करते हुए बजरंग दल, आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से सांठगांठ का आरोप लगाया था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरTue, 12 March 2024 10:43 AM
share Share

ग्वालियर की जिला अदालत की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे में सुनवाई के दौरान मंगलवार को उन्हें दोषमुक्त करार दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान माना कि जिन तथ्यों को आधार बनाकर यह केस दायर किया गया है उनके हिसाब से मानहानि का दावा चलाए जाने योग्य नहीं है। जिला अदालत ने मामले में फैसला सुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को दोषमुक्त कर दिया।

दरअसल, एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और  बीजेपी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर मानहानि का मामला दायर किया था। आरोप यह था कि 31 अगस्त 2019 को भिंड प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया से संवाद करते हुए बजरंग दल, आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे लेकर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए विवादित टिप्पणी की थी।

'मैं सच बोलता हूं तो चुभता है'

मामले मे दोषमुक्त होने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो न्यायालय का फैसला है वो स्वीकार है। उन्होंने कहा, 'मेरे उपर अभी 6 मामले चल रहे थे। जिसमें से एक में आरआरएस ने मानहानि का दावा किया है दो ओवैसी की पार्टी ने किया है। एक बाबा राम देव ने किया है। अगर मैं कोई सच वोलता हूं तो चुभता है। जैसे बाबा रामदेव को मैंने 2011 में कहा था कि वह ठग हैं। अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि वो ठग हैं।'

क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने...

दिग्विजय सिंह ने भिण्ड के एक राजनीतिक कार्यक्रम में टिप्पणी करते हुए कहा था, 'एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। एक बात और बताता हूं कि पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम, गैर मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें