Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Rustam Singh accused in Vyapam scam arrested from Gwalior

व्यापमं घोटाले में फरार आरोपी रुस्तम सिंह ग्वालियर से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

मध्य प्रदेश व्यापमं घोटाले में लंबे समय से फरार आरोपी रुस्तम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने साल 2013 की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को बिठाकर परीक्षा दिलवाई...

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, ग्वालियर।Fri, 21 Jan 2022 03:04 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश व्यापमं घोटाले में लंबे समय से फरार आरोपी रुस्तम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने साल 2013 की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को बिठाकर परीक्षा दिलवाई थी। इसके बाद रुस्तम आरक्षक के पद पर चयनित भी हो गया था।

संदेह होने पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा रुस्तम के दस्तावेजों की जांच कराई गई, तो जांच में सामने आया कि उसने अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को बिठाकर पेपर दिलवाया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आरोपी रुस्तम सिंह के खिलाफ साल 2017 में गुना जिले के कैंट थाने में धोखाधड़ी सहित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। उसी समय से ही आरोपी फरार चल रहा था।

यह है पूरा मामला
साल 2013 में व्यापमं द्वारा आयोजित कराई गई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित रुस्तम सिंह पुत्र जंडेल सिंह गुर्जर के हस्ताक्षर और लिखावट अलग पाई गई थी। संदेह होने पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जब दस्तावेजों की जांच कराई गई तो जांच में यह सामने आया कि उसने अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को बैठाकर पेपर दिलवाया है। उसके बाद आरोपी रुस्तम सिंह के खिलाफ गुना जिले के कैंट थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।

कई और नाम आ सकते हैं सामने: पुलिस
2017 के बाद से ही गुना पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। लेकिन कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रुस्तम ग्वालियर जिले में मौजूद है। उसके बाद गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की गई। उसके बाद गुना और ग्वालियर पुलिस ने इस आरोपी को ग्वालियर-मुरैना बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं। उससे पूछताछ में व्यापमं से जुड़े कई और नाम आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें