Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़ruckus over woman died in police custody in Rewa arrested in Suspense of theft MP news

पुलिस कस्टडी में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोपी- चोरी के संदेह में मालिक ने लगाया था करंट

रीवा के सिविल लाइन थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में चोरी की संदेही महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला की मौत अब संदेह के घेरे में है। परिजनों ने उसके मालिक पर भी करंट लगाने का आरोप लगाया है।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रीवाTue, 31 Oct 2023 01:44 PM
share Share

रीवा के सिविल लाइन थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में चोरी की संदेही महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला की मौत अब संदेह के घेरे में है। परिजनों ने उसके मालिक पर भी करंट लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी महिला की मौत अस्पताल में होना बताकर इस मामले में जांच की बात कह रहे है लेकिन यह पूरा मामला ही संदेह के घेरे में है क्योंकि महिला को महिला को महिला थाने के बजाय सिविल लाइन थाने में रखा गया था महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

दरअसल, सीधी जिले के सिकारगंज की रहने वाली महिला राजकली उर्फ जुग्गी केवट की सीधी जिले की रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत महौरा गांव में शादी हुई थी। महिला करीब 5 सालों से रीवा के ढेकहा मोहल्ले के एक घर में रहकर काम करती थी। सोमवार की रात महिला को उसके मालिक द्वारा जेवरातों की चोरी का आरोप लगाकर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया था जिसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई थी जिसकी रात में पुलिस कस्टडी में ही थाने के अंदर मौत हो गई थी लेकिन पुलिस का कहना है की उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी महिला की मौत अस्पताल में होना बताकर इस मामले में जांच की बात कह रहे है लेकिन यह पूरा मामला ही संदेह के घेरे में है क्योंकि महिला को महिला को महिला थाने के बजाय सिविल लाइन थाने में रखा गया था महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों का आरोप है की उसके मालिक उसे करेंट लगाया था और उसके साथ मारपीट भी की थी यह बात उसे फोन द्वारा खुद उसके मालिक ने बताई है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक खुद थाने पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए है। पुलिस का कहना है की उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था जिसकी रात में अचानक तबियत बिगड़ गई जिसको अस्पताल ले जाया गया जिसकी वहां पर मौत हो गई जिसकी जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज भी देखे जायेंगे और इसमें किसी की लापरवाही पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। हालांकि महिला की मौत संदेह के घेरे में है की आखिर क्या वजह थी की उसे रात में महिला थाने के बजाय सिविल लाइन थाने में रखा गया और अचानक कैसे उसकी हालत बिगड़ी फिलहाल मामला जांच के दायरे में है।

(रिपोर्ट: सादाबुद्दीन सिद्दीकी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें