व्यापमं घोटाला उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को धमकी, किडनैपिंग की भी कोशिश
मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले को देश के सामने लाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतु्र्वेदी को धमकी मिली है। इतना ही नहीं आशीष का आरोप है कि उनका किडनैप करने की भी कोशिश की गई। मामले में पुलिस ने चार...
मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले को देश के सामने लाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतु्र्वेदी को धमकी मिली है। इतना ही नहीं आशीष का आरोप है कि उनका किडनैप करने की भी कोशिश की गई। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित झांसी रोड थाना इलाके में आरटीआई ऐक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी से किसी मामूली बात को लेकर कुछ लोगों का विवाद हो गया। आशीष का आरोप है कि उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आशीष का यह भी कहना है कि आरोपियों ने उनका किडनैप करने की भी कोशिश की। मामले में पुलिस ने आशीष के सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है। पुलिस से सभी आरोपियों को 24 घंटे पूरे होने से भी पहले पकड़ लिया है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिकायत के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष अपने सुरक्षाकर्मी के साथ रवि शंकर मेडिकल हॉस्टल गए थे। आशीष वहीं पर खड़े हुए थे, उसी दौरान कुछ लोग गाड़ी से आए और उनसे विवाद करने लगे। इस दौरान कार सवार लड़कों ने आशीष को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उन लड़कों ने गाड़ी में ले जाने की कोशिश की। इसके साथ ही आशीष ने अपने सुरक्षाकर्मी पर भी आरोप लगाया था कि उसने समय पर आरोपियों का विरोध नहीं किया था लेकिन आशीष के सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर ही झांसी रोड पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के नाम दीपू, कालू, अभिषेक और रोहित गुर्जर बताए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।