Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़robbery at ex home minister nephew shop in ratlam crores jewellery stolen

पूर्व गृहमंत्री के भतीजे की दुकान पर चोरी, करोड़ों की ज्वेलरी पर हाथ साफ; बारिश का उठाया फायदा

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कोठारी ज्वेलर्स में चोरी हो गई है। चोर चार से पांच करोड़ रुपए के सोना और चांदी चुराकर ले गए हैं। घटना जावरा के बजाज खाने की बताई जा रही है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रतलामSat, 16 Sep 2023 01:32 PM
share Share

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कोठारी ज्वेलर्स में चोरी हो गई है। चोर चार से पांच करोड़ रुपए के सोना और चांदी चुराकर ले गए हैं। घटना जावरा के बजाज खाने की बताई जा रही हैं, जहा कोठारी ज्वेलर्स में पीछे के रास्ते से घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 3 क्विंटन से 4 क्विंटल चांदी और 3 से 5 किलो सोना चोरी हुआ है जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है 

कोठारी ज्वेलर्स के मलिक प्रकाश कोठारी का कहना है कि अभी उन्होंने अपना माल नहीं देखा है। हालांकि अबतक मिली जानकारी के अनुसार, चोरी हुए सोना चांदी की कीमत लगभग 4 करोड़ से 5 करोड़ बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जावरा शहर थाना क्षेत्र के बजाज खाना क्षेत्र की कोठारी ज्वेलर्स शॉप पर बारिश का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ किया है। मलिक कोठारी ने बताया कि 300 से 400 किलो चांदी चोरी गई है जबकि 3 से 5 किलो सोना चोरी गया है। चोरों ने चोरी के पीछे के रास्ते से घटना को अंजाम दिया।

प्रकाश कोठारी ज्वेलर्स के मालिक व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हैं और पूर्व गृह मंत्री भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे हैं। व्यापारी संघ के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने शहर के आम जनता और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापारियों के सहयोग से शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। अब उन्हीं की ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की चोरी हो गई है। 

इस पूरे मामले परएडिशनल एसपी राजेश खाखा ने बताया कि रात में जावरा के कोठारी ज्वेलर्स से सोने-चांदी की चोरी की गई है। चोर पीछे किचन के रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक ज्यादा माल चोरी हुआ है। ऐसे में आशंका है कि लगभग तीन से ऊपर अपराधी रहे होंगे। पुलिस को चोरों को पकड़ने की जल्दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें