Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़road accident while returning from Makar Sankranti fair two bikes collided 4 people died in Madhya pradesh Singrauli

मकर सक्रांति के मेले से लौटते वक्त सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत; परिजनों ने लगाया सड़क जाम

घटना के बारे में बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार होकर 2 लोग मकर सक्रांति के मेले से वापस अपने घर जा रहे थे। वहीं 2 अन्य लोग बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। उसी वक्त यह हादसा हुआ है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सिंगरौलीSun, 15 Jan 2023 02:08 PM
share Share

सिंगरौली जिले में रविवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार कुल 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई और मृतकों के गुस्साए परिजनों ने पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मेले से लौटते वक्त टकराई मोटरसाइकिल

यह पूरा मामला रविवार की शाम सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसनिया गांव का है। यहां तेज रफ्तार बाइक का कहर देखने को मिला और 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के बारे में बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार होकर 2 लोग मकर सक्रांति के मेले से वापस अपने घर जा रहे थे। वहीं 2 अन्य लोग बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। उसी दौरान  बसनिया गांव में जैसे ही दोनों बाइक सवार पहुंचे वैसे ही बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग वहीं पर गिर गए। इस सड़क हादसे में चारों बुरी तरह से घायल हो जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस भीषण हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ हो गई और दुधमनिया गांव के निवासी मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। इस घटना की जानकारी लगते ही चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंची एवं जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करने लगी।

सिंगरौली जिले के पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया। फिलहाल सभी मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में पीएम  के लिए रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है की दो मृतक दुधमनिया गांव के निवासी हैं जबकि दो मृतक बरगंवा गांव के हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख