Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ratlam young boy stabbed to death family protesting with dead body on road demanded bulldozer action

रतलाम में बाइक अड़ने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या, बीच सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

मध्य प्रदेश के रतलाम में मंगलवार देर रात किशोर की हत्या के बाद आज सुबह परिजनों और स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। आरोपियों के घरो पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। 

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रतलामWed, 4 Oct 2023 02:22 PM
share Share

मध्य प्रदेश के रतलाम में मंगलवार देर रात किशोर की हत्या के बाद आज सुबह परिजनों और स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। परिजनों ने नाबालिग आरोपियों के घरो पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। कई घंटे तक सड़क जाम करने के बाद प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। 

रतलाम शहर में लगातार हो रही नाबालिग युवाओं की तरफ से मारपीट और मर्डर जैसी घटनाओं से पता चल रहा है कि पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है। बीते दिनों दो बत्ती चौराहे पर भी दो बार मारपीट हो चुकी है है। जबकि यहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना भी मौजूद है। इसके बावजूद लोगों में खौफ नहीं है और अब 80 फिट रोड पर 17 वर्षीय विनोद को नाबालिग आरोपियों ने ही चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। 

जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों पहले साक्षी पेट्रोल पंप पर नाबालिगों के बीच मोटरसाइकिल अड़ने की बात पर हुए विवाद हुआ था। विवाद ने रंजिश का रूप ले लिया और  इन्हीं नाबालिग आरोपियों ने 17 साल के मृतक को 80 फिट रोड़ बुलाकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक ने उस दिन आरोपियों को थप्पड़ मार दिया था। 

हत्या से गुस्साए परिजनों और समाज जनों ने बुधवार की सुबह साक्षी पेट्रोलपंप पर शव रखकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने जमकर नारेबाजी कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई, सहायता राशि दिलवाने और मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने परिजनों को समझाइश देते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलवाने की बात कही। 

सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की कार्रवाई करेगी। 

(रिपोर्ट: आमीन हुसैन)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें