नौकरी का झांसा देकर दो महीने तक करता रहा रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया
ग्वालियर जिले में एक युवती को नौकरी के जाल में फंसा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पहले युवक ने आर्थिक परेशानियों का फायदा उठाकर युवती को अपने जाल में फंसाया और नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवती को नौकरी के जाल में फंसा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पहले युवक ने आर्थिक परेशानियों का फायदा उठाकर युवती को अपने जाल में फंसाया और नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। घटना के दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके बाद युवक ब्लैकमेल करके दो महीने तक दुष्कर्म करता रहा। जब सारी हदें पार हो गईं तो पीड़िता ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में की। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के लक्ष्मणपुरा में रहने वाली 28 वर्षीय युवती की नर्सिंग की डिग्री कम्प्लीट हुई है। उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। इसी बीच उसकी पहचान लखन वर्मा नाम के युवक से हुई। उसने बताया कि वह जयारोग्य अस्पताल में कर्मचारी है। कुछ दिन पहले लखन ने उसे कटोराताल के पास मिलने बुलाया। यहां किसी व्यक्ति से मिलाया और उसने आश्वासन दिया कि वह उसकी एक अस्पताल में नौकरी लगवा देगा। इसके बाद लखन वर्मा ने युवती को नौकरी के लिए किसी से मिलवाने के लिए विश्वविद्यालय स्थित लीलाज गेस्ट हाउस में बुलाया। यहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
अश्लील वीडियो भी बनाया
आरोप है कि घटना के दौरान उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी दुष्कर्म करने लगा। दो महीने गुजरने के बाद भी ना तो उसकी नौकरी लगी और ना ही उसकी इज्जत बची। आरोपी उसे बदनाम करने लगा। जिस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इस मामले को लेकर एएसपी शहर राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक युवती ने शिकायत की है कि एक युवक ने खुद को जेएएच का कर्मचारी बताकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे रेप किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।