Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़ranjeet ki maut nischit hai man who killed 6 people in morena again give threat to victim family madhya pradesh

'रंजीत की हत्या निश्चित है', मुरैना में 6 मर्डर करने वालों ने फिर दी धमकी; दहशत में पीड़ित परिवार

रंजीत उस परिवार का सदस्य है जिस परिवार के 6 लोगों की हत्या हुई है। पीड़ित परिवार को धमकी मिलने के बाद वह पूरी तरह से डरा हुआ है और उनको आशंका है कि कहीं यह आरोपी रात के अंधेरे में आकर हमला ना बोल दें।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाMon, 8 May 2023 07:09 PM
share Share

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को गांव में रहने वाले दबंगों ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। जिन आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया वह अभी भी फरार चल रहे हैं। 6 लोगों की मौत के बाद भी इन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अभी भी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गांव में बीती रात पुलिस पहरा देती रही और आरोपी पीड़ित परिवारों के मकान पर धमकी भरा संदेश लिख कर चलते बने। अज्ञात आरोपियों के द्वारा लिखा है , 'रंजीत की मौत निश्चित है।'

बता दें कि रंजीत उस परिवार का सदस्य है जिस परिवार के 6 लोगों की हत्या हुई है। पीड़ित परिवार को धमकी मिलने के बाद वह पूरी तरह से डरा हुआ है और उनको आशंका है कि कहीं यह आरोपी रात के अंधेरे में आकर फिर से हमला ना बोल दें। साथ ही पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा की जाए। अभी इस जघन्य हत्याकांड में 7 आरोपी फरार थे जिनमें से तीसरे आरोपी को आज पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने फरार सभी आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम भी घोषित किया है। इसके साथ ही आरोपियों की मध्य प्रदेश के साथ-साथउत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी तलाश जारी है।

वीडियो से पकड़ी गई थी महिला

बता दें कि आज लेपा गांव में 6 लोगों की हत्या के मामले में फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी आरोपी सोनू तोमर को सिंहोनियाँ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों के बारे में और इस भयानक हत्याकांड के बारे में पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। लेपा गांव में पिछले 5 मई को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। जिनमें रज्जो और धीर सिंह नाम के दो आरोपी को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। वही वीडियो के आधार पर रविवार को दिमनी थाना क्षेत्र से पुष्पा नाम की महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

कब पकड़े जाएंगे 6 आरोपी...

वही पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर राजस्थान के सीकर जिले से 30 हजार रुपये के फरार आरोपी सोनू तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल 30-30 हजार रुपये के 6 आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश मुरैना और भिंड जिले की पुलिस कर रही है।  पुलिस का दावा है कि, जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि बीते 5 मई को लेपा गांव में गोली मारकर 6 लोगों  की गई हत्या को लेकर फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोनू तोमर को राजस्थान के सीकर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें