Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ram Bhajan played in Beating the Retreat in MP Congress expressed objection

MP में 'बीटिंग द रिट्रीट' में बजा राम भजन, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, क्या कहा?

22 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम भजन 'मेरे घर राम आए हैं' बजाया गया था। 75वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को बीटिंग द रिट्रीट में पुलिस बैंड ने 'मेरे घर राम आये हैं' भजन बजाया गया।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, भोपालMon, 29 Jan 2024 10:50 PM
share Share

मध्य प्रदेश में अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के दौरान राम भजन 'मेरे घर राम आए हैं' बजाया गया था। 75वें गणतंत्र दिवस पर  सोमवार को बीटिंग द रिट्रीट में पुलिस बैंड ने 'मेरे घर राम आये हैं' भजन बजाया गया। किसी बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में राम भजन बजाया गया हो ऐसा पहली बार हुआ है। इस मामले पर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई है। आपत्ति जताते हुए कांग्रेस नेता ने क्या कहा है, आइये जानते हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन सोमवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 'बीटिंग द रिट्रीट' के साथ हुआ। 'बीटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने 'मेरे घर राम आए हैं' की धुन बजाई गई। ऐसा पहली बार हुआ जब बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में भजन बजाया गया हो। 75वें गणतंत्र दिवस पर एमपी में कई बॉलीवुड देशभक्ति गाने भी बजाए जा रहे थे। 'बीटिंग द रीट्रीट' कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में पुलिस ब्रास बैंड और आर्मी पाइप बैंड कई प्रकार के संगीत प्रस्तुत करते हैं।

बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में राम भजन बजाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। आपत्ति जताते हुए एक कांग्रेस नेता ने कहा कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और यह मिश्रण लोकतंत्र के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि धर्म आस्था का विषय है लेकिन सेना और पुलिस सहित संवैधानिक संगठनों को एक धर्म को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। यदि पुलिस और सेना ऐसा करते हैं तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा।

बता दें कि बीती 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था। इस गणतंत्र दिवस पर भारत में संविधानल लागू हुए कुल 75 वर्ष बीत गए। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी पूरे देश में काफी उत्साह देखने को मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें