Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़railway track damaged by rain lashes out in Morena route closed for hours repaired

मुरैना में बारिश से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसकी, 5 घंटे तक बंद रहा भोपाल-दिल्ली रूट

ट्रैक में खराबी के कारण सुबह छह बजकर बारह मिनट पर इस रूट के अप और डाउन दोनों मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया था। ट्रैक ठीक करने के बाद पहली ट्रेन लगभग 11 बजकर दो मिनट पर यहां से निकाली गयी।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाSun, 10 Sep 2023 12:11 PM
share Share

बीती रात चंबल इलाके में हुई तेज बरसात के कारण चंबल नदी के बीहड़ों में बने हेतमपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई। इसके चलते ग्वालियर और आगरा ट्रैक पर सुबह से ट्रेनों की आवाजाही ठप्प  हो गई। इसके चलते नई दिल्ली से ग्वालियर की तरफ आने वाली राजधानी और भोपाल की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस धौलपुर स्टेशन पर कई घंटों खड़ी रही। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रहे बीजेपी सांसद और भोजपुरी फ़िल्म स्टार मनोज तिवारी भी घँटों से  शताब्दी एक्सप्रेस में धौलपुर में काफी देर तक अटके रहे।

झांसी रेल मंडल सूत्रों के अनुसार ट्रैक में खराबी के कारण सुबह छह बजकर बारह मिनट पर इस रूट के अप और डाउन दोनों मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही रेलवे का तकनीकी अमला पहुंचा और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ किया। लगभग पांच घंटे बाद ट्रैक पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया और इसके साथ ही ट्रेनों का फिर से आवागमन प्रारंभ कर दिया गया। ट्रैक ठीक करने के बाद पहली ट्रेन लगभग 11 बजकर दो मिनट पर यहां से निकाली गयी। ट्रैक में खराबी के कारण दिल्ली से भोपाल के बीच रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित रहा।

सुबह दिल्ली के तरफ से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें आतीं है। ट्रैक में दिक्कत की सूचना मिलते ही पहले राजधानी और फिर भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को तत्काल धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ही हाल्ट करवा दिया गया। 

आगरा से ग्वालियर के बीच रेलवे ट्रैक ठप्प होने के चलते भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी बीच मे अटके रहे।दरअसल उन्हें आज भिंड जिले के मेहगांव में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होना है। उन्हें साढ़े दस बजे वहां पहुंचना था इसके लिए वे सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर के लिए निकले थे। 

मुरैना जिले मेें पिछले एक दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, आज सुबह हेतमपुर क्षेत्र में बारिश का दौर काफी हद तक थम गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें