Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pradeep mishra says trust on god only targets dhirendra krishna shastri

पर्चे वाली बात से प्रदीप मिश्रा ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर साधा निशाना? कहा- भगवान पर ही करें भरोसा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा चल रही है। पहले दिन की शिव कथा समाप्त होने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वह ना तो पर्चे बनाते हैं और ना ही भविष्यवाणी करते हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनWed, 5 April 2023 01:25 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा चल रही है। पहले दिन की शिव कथा समाप्त होने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वह ना तो पर्चे बनाते हैं और ना ही भविष्यवाणी करते हैं। कथावाचक ने यह भी कहा कि लोगों को भगवान पर भरोसा करना चाहिए किसी साधारण इंसान पर नहीं। प्रदीप मिश्रा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसे बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़कर देखा जा रहा है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'न मैं कोई पर्चे लिखता हूं, न ही कोई भविष्यवाणी करता हूं। किसी साधारण मनुष्य पर भरोसा न कर हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए। इससे हमारा जीवन सार्थक होगा।' वहीं साईं विवाद को लेकर मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म में देवताओं की कोई कमी नहीं है, हम उन्हीं को पूज लें, वहीं आनंद है।

कथा समाप्त होने के बाद पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आपने अपनी कथा के दौरान भविष्यवाणी नहीं करने की बात कही तो वो क्या बागेश्वर धाम को लेकर थी? इस पर उन्होंने कहा, 'हमें उससे मतलब नहीं। हम इतना जानते हैं शंकर भगवान का भजन करें स्वयं महाकाल बैठा है दुनिया का भाग्य लिखने वाला, वही है जो राम जी, कृष्ण जी की माता का हाथ देखकर बता देते हैं। हमें हमारे भगवान पर भरोसा करना है, किसी साधारण मनुष्य पर भरोसा नहीं करेंगे। भगवान पर भरोसा करेंगे तो हमारा जीवन सार्थक होगा।'

उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित मुरलीपुरा में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगी। कथा के पहले दिन करीब 4 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचे। कथा के आयोजन के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए थे। बीच वाले मुख्य डोम में मुख्य मंच पर महाकाल मंदिर की आकृति की सजावट कर शिवलिंग बनाया गया है। कथा स्थल पर दो दिन पहले से ही भक्तों की भीड़ आना शुरू हो गई थी। राजस्थान, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा सहित अन्य राज्यों के अलग-अलग शहरों से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं। पंडित मिश्रा की कथा के आयोजन का जिम्मा श्री विट्ठलेश सेवा समिति के पास है। यह समिति आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था से लेकर खानपान की व्यवस्थाओं का भी ध्यान रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें