Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Pradeep Mishra Madhya Pradesh Sehore conversion

मध्य प्रदेश के प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने धर्मांतरण पर चिंता जताई, बेटियों को दूसरे धर्म में शादी न करने का संकल्प दिलाया

शिवमहापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने रायसेन में प्रवचन के दौरान धर्मांतरण पर अपनी चिंता को रखा। बेटियों को नसीहत दी माता-पिता के विश्वास को नहीं तोड़ें। किसी के प्रलोभन में नहीं आएं।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालSat, 9 April 2022 07:20 PM
share Share
Follow Us on

शिवमहापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने रायसेन में प्रवचन के दौरान धर्मांतरण पर अपनी चिंता को रखा। बेटियों को नसीहत दी माता-पिता के विश्वास को नहीं तोड़ें। दूसरे लोग शानोशौकत दिखाकर रिझाने का प्रयास करेंगे मगर उस बहकावें नहीं आएं। प्रवचन के दौरान पंडाल में उपस्थित बेटियों को इसका संकल्प दिलाया कि वे दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ शादी नहीं करेंगी। 

प्रदीप मिश्रा ने आज अपने प्रवचन के अंतिम दिन धर्मांतरण पर यह बात कही। उन्होंने किसी समुदाय का नाम लिए बिना श्रोताओं को कहा कि तुम्हें प्रलोभन देकर लोग आकर्षित करेंगे लेकिन उनके बहकावे में नहीं आएं। एक मां अपने परिवार से लड़-झगड़कर बाहर पढ़ने भेजती है और अगर ऐसे में आप दूसरे लोगों के साथ चले जाते हो तो यह सबसे बड़ा धोखा होगा। दूसरे लोग बहलाएंगे-फुसलाएंगे और बुद्धि को बदलेंगे मगर उस बहकावें में नहीं आएं। 

बेटियों से पिता को नरक में जाने से रोकें
छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण को लेकर प्रदीप मिश्रा ने पूर्व सीएम रमन सिंह के सामने इस पर सवाल किया तो तब उनका जवाब था कि जब से कथा-प्रवचन-सत्संग में राष्ट्र हित की बातें होने लगी हैं तब से सनातनी जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने बेटियों से कहा कि अपने पिता को वे नरक जाने से रोक सकती हैं क्योंकि तुम्हारे दूसरे लोगों से शादी कर लेने पर पिता कन्यादान नहीं कर पाएंगे। इसलिए वे नरक के भोगी होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें