Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Pradeep Mishra Madhya Pradesh calls release Shivji

मध्य प्रदेश के प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का शिवजी को कैद से मुक्त कराने का आव्हान, कहां कैद में शिवजी पढ़िये

मध्य प्रदेश के पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले एकबार फिर चर्चा में हैं और इस बार वे भगवान शिव के ताले में बंद होने पर सरकार व जनता को मुक्त कराने का आव्हान करने की वजह से चर्चा में हैं।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालWed, 6 April 2022 08:21 AM
share Share

मध्य प्रदेश के पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले एकबार फिर चर्चा में हैं और इस बार वे भगवान शिव के ताले में बंद होने पर सरकार व जनता को मुक्त कराने का आव्हान करने की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अपने प्रवचन सुनने पहुंचे लोगों को धिक्कारते हुए कहा कि आप लोग कैसे दीपावली मना लेते हो और गुजिया पपड़ी खा लेते हो जबकि भगवान शिव ताले में कैद हैं।

प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले इन दिनों मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में प्रवचन कर रहे हैं। जब उन्हें पता चला कि रायसेन के किले के शिव मंदिर पर ताला लगा है और यह ताला आजादी के बाद से ही लगा है तो उन्होंने अपने प्रवचनों के दौरान उपस्थित धर्मालुजनों से दीपावली मनाने के बारे में पूछा। जब लोगों ने हाथ उठाकर अपनी बात कही तो प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप लोग कैसे गुजिया और पपड़ी खा लेते हो जबकि तुम्हारा पिता, बुजुर्ग ताले में कैद है। शिव शंकर मंदिर में ताले में बंद है और तुम लड्डू खा रहे हो। तुम्हे आसपास के तालाब में पानी हो तो चुल्लू भर पानी लेकर उसमें डूब जाना चाहिए। 

रायसेन के लोगों को धिक्कार
प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीहोर के लोगों को धिक्कारते हुए कहा कि आजादी के बाद से शिवजी कैद में है। आजादी के बाद केवल एक बार 1974 में एक मुख्यमंत्री आए थे तब शिवजी का ताला खुला था। 

शिवराज को अपना नाम सिद्ध करने को कहा
प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहते हुए कहा कि शिवराज के राज में शिवशंकर कैद है तो फिर उनका राज्य किसी काम नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सनातनी बताते हुए कहा कि इसके बाद भी शिवशंकर ताले में हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को आव्हान किया  कि वे अपने नाम को सिद्ध कर भगवान शिवशंकर को मुक्त कराएं।

कौन हैं प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले
पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले शिवपुराण कथा वाचक हैं जो पिछले दिनों रुद्राक्ष कार्यक्रम के लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाने की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने मंच पर रोते हुए कार्यक्रम को निरस्त करने का ऐलान किया था क्योंकि भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर 40 से 50 किलोमीटर तक का जाम लग गया था। अव्यवस्था फैलने की आशंका के चलते जिला प्रशासन के कहने पर प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम निरस्त कर दिया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें