Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pothole on the road due to rain water car fell into it 4 people dead including three children madhya pradesh

लापरवाही! बारिश से सड़क पर बने गड्ढे में पलटी कार, तीन नाबालिग बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

मृतकों की पहचान शकीला बी (30), निखत (13), अयान (10) और शाद (सात) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, 'ग्रामीणों ने तीन शव गड्डे से निकाले, जबकि चौथा शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने निकाला।

Nishant Nandan भाषा, विदिशाTue, 19 Sep 2023 12:18 PM
share Share

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक कार के सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से एक महिला और तीन नाबालिग बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को हुई जब परिवार हैदरगढ़ गांव में अपने खेत का दौरा करके लौट रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने कहा, 'चालक जब मोड़ने के लिए कार को पीछे कर रहा था तो वह बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।'
     
उन्होंने कहा कि कार में यात्रा कर रहे परिवार के दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने बचा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। एएसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान शकीला बी (30), निखत (13), अयान (10) और शाद (सात) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, 'ग्रामीणों ने तीन शव गड्डे से निकाले, जबकि चौथा शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम द्वारा रात करीब 11 बजे गड्ढे से बाहर निकाला गया।'

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ थाना इलाके में अमरपुर से चक तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसी के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था। बरसात के कारण इसमे 15 फीट तक पानी भर गया था। हैदरगढ़ के ही रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर में खेत पर गये थे। वहां से लौटने के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें