Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Police arrested 2 more accused in Bhopal MMS case search continues for main accused

भोपाल MMS कांड मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने युवराज और अयान को अरेस्ट किया है। जांच में युवराज का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी राहुल पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालMon, 26 Sep 2022 09:11 AM
share Share

मोहाली के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आईटीआई कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। कॉलेज के वॉशरूम में कपड़े चेंज करने के दौरान छात्रा का वीडियो बनाकर 3 छात्र उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। जिसके बाद शिकायत पर पिपलानी थाना पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल पुलिस ने युवराज और अयान को अरेस्ट किया है। जांच में युवराज का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी राहुल पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। पुलिस का दावा है कि जल्द राहुल की गिरफ्तारी हो जाएगी। इस मामले को लेकर खुशबू ठाकुर को पहले ही गिरफतार कर लिया जा चुका था।

बता दें कि 17 सितंबर को राजधानी भोपाल के ITI कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कपड़ा चेंज करने के दौरान पूर्व छात्र अयान, खुशबू ठाकुर और राहुल यादव ने एक छात्रा का वीडियो बना लिया। और उसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। लेकिन छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मुझसे पैसे मांग रहे थे। और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद मेरे दोस्त ने खुशबू ठाकुर को 500 रुपए भी दिए। हालांकि तीनों और पैसों की डिमांड कर रहे थे। वह हर बार धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं मिलेगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। तुम्हारे माता-पिता की बदनामी होगी और तुम्हारा कैरियर बर्बाद हो जाएगा। 

वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना के संबंध में पुलिस अफसरों की आपात बैठक ली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेने और कॉलेज परिसर, छात्रावास में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। और ऐसी घटनाओं के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें