Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pm narendra modi said congress broke trust of villages rewa madhya pradesh

कांग्रेस ने गांवों का भरोसा तोड़ा, सौतेला व्यवहार किया; MP को कई सौगात देकर बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में कहा कि हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने पंचायती राज व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, रीवाMon, 24 April 2023 02:08 PM
share Share

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य को कई तोहफे दिए। पीएम मोदी रीवा में मौजूद थे और यहां उन्होंने विकास कार्यों को लेकर विपक्ष को भी घेरा। पीएम ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया वो आपके विकास को लेकर, इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतना उदासीन क्यों रहे? इसका जवाब कुछ राजनीतिक दलों की सोच में है। आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई उसने ही हमारे गांवों का भरोसा तोड़ दिया। गांव में रहने वाले लोग, गांव के स्कलू, गांव की सड़कें, गांव की बिजली, गांव में भंडारण के स्थान, गांव में अर्थव्यवस्था कांग्रेस शासन के दौरान सबसे सरकारी प्राथमिकताओं में सबसे निचले पायदान पर रखा गया। देश की आधी से ज्यादा आबादी जिन गांवों में रहती है उन गांवों के साथ इस तरह सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में कहा कि हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने पंचायती राज व्यवस्था को बर्बाद कर दिया, हमने पंचायतों के लिए अनुदान बढ़ाया। पीएम ने कहा कि हमने जन धन योजना के तहत गांवों में 40 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खोले। पीएम ने अपने मन की बात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 100 संस्करण पूरे होने की वजह जन समर्थन है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया। पीएम ने कहा कि पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने महात्मा गांधी के विचारों को भी अनुसना कर दिया। नब्बे के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति जरूर की गई लेकिन फिर भी पंचायतों की तरफ वो ध्यान नहीं दिया गया। साल 2014 के बाद से देश ने पंचायतों के विकास का बीड़ा उठाया है और आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज ग्राम पंचायतें गांव की आवश्यकता के अनुसार गांव का विकास करें इसके लिए ग्राम पंचायत विकास योजना बना कर काम किया जा रहा है।

इससे पहले पीएम मोदी ने यहां तीन नई ट्रेनों रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन की सौगात प्रदेशवासियों को दी। पीएम ने यहां रिमोट एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके अलावा भी पीएम मोदी ने यहां अन्य कई  योजनाओं का भी पीएम मोदी ने यहां उद्घाटन किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें