मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पटवारी का वीडियो वायरल, किसान सम्मान निधि के आवेदन ही में कर रहा खेल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधान तहसील के छोटी बामौर में किसानों को किसान सम्मान निधि के फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का पटवारी ने नाजायज फायदा उठाया है। पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है...

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधान तहसील के छोटी बामौर में किसानों को किसान सम्मान निधि के फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का पटवारी ने नाजायज फायदा उठाया है। पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सम्मान निधि मिलने के पहले ही उनसे फॉर्म भरने के नाम पर रिश्वत ले रहा है।
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में पीएम किसान सम्मान निधि के आदेवन के बदले पटवारी के घूस लेने का वीडियो सामने आया है।#MadhyaPradesh pic.twitter.com/eRdigWevUc
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 10, 2021
वायरल हो रहा वीडियो शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के छोटी बामौर के पटवारी रघुवीर जाटव का बताया जाता है। इसमें एक व्यक्ति कमरे में बैठा है जिसके पास कुछ कागज हैं और सामने कुछ नोट पड़े हैं। बताया जाता है कि पटवारी रघुवीर जाटव के पास छोटी बामोर के जगदीश, महेश गोस्वामी, ओमप्रकाश और सुदामा किसान सम्मान निधि का फार्म भरवाने गए थे। वायरल वीडियो में दो लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं जिसमें फार्म के पूरे भरे होने की बात कहते हुए सामने रखे रुपए उठाकर दो सौ रुपए वापस करने की बातचीत सुनाई दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।