Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Patwari did this game even before giving Kisan Samman Nidhi in Shivpuri

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पटवारी का वीडियो वायरल, किसान सम्मान निधि के आवेदन ही में कर रहा खेल 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधान तहसील के छोटी बामौर में किसानों को किसान सम्मान निधि के फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का पटवारी ने नाजायज फायदा उठाया है। पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Wed, 10 Nov 2021 05:56 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पटवारी का वीडियो वायरल, किसान सम्मान निधि के आवेदन ही में कर रहा खेल 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधान तहसील के छोटी बामौर में किसानों को किसान सम्मान निधि के फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का पटवारी ने नाजायज फायदा उठाया है। पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सम्मान निधि मिलने के पहले ही उनसे फॉर्म भरने के नाम पर रिश्वत ले रहा है। 

— Hindustan (@Live_Hindustan) November 10, 2021

 

वायरल हो रहा वीडियो शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के छोटी बामौर के पटवारी रघुवीर जाटव का बताया जाता है। इसमें एक व्यक्ति कमरे में बैठा है जिसके पास कुछ कागज हैं और सामने कुछ नोट पड़े हैं। बताया जाता है कि पटवारी रघुवीर जाटव के पास छोटी बामोर के जगदीश, महेश गोस्वामी, ओमप्रकाश और सुदामा किसान सम्मान निधि का फार्म भरवाने गए थे। वायरल वीडियो में दो लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं जिसमें फार्म के पूरे भरे होने की बात कहते हुए सामने रखे रुपए उठाकर दो सौ रुपए वापस करने की बातचीत सुनाई दे रही है। 

वायरल वीडियो में यह है दावा
कहा जा रहा है कि किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के एवज में किसानों से 200 रुपए .प्रति फार्म की पटवारी वसूली कर रहे हैं। रुपए देने वाले एक किसान ने वीडियो बनाकर वायरल किया है और अब इस वीडियो के आधार पर पटवारी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पटवारी रघुवीर जाटव के पास छोटी बामोर के जो किसान फार्म भरवाने गए थे, उनका आरोप है कि पटवारी को आवेदन देने के बाद भी उन्हें अब तक सम्मान निधि की राशि नहीं मिली है। 
तहसीलदार ने जांच शुरू की
इधर इस वायरल वीडियो के आधार पर तहसीलदार सुनील तिवारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पटवारी और संबंधित किसानों को बयान देने के लिए उन्होंने बुलाया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर वे कार्रवाई के लिए उसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने की बात कह रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें