Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pareshan mat hona 20 din me sab wapas kar dunga mp thief message owner after robbery

20 दिन में खुद रकम लौटा दूंगा...'ईमानदार' चोर ने मालिक को भेजा मैसेज; MP में गजब चोरी

मध्य प्रदेस में एक गजब चोरी का मामला सामने आया है। घर में किसी के नहं होने पर एक चोर ने हाथ साफ किया। इसके बाद मालिक को व्हाट्सऐप पर मैलसेज भेजकर कहा कि वह खुद 20 दिन में रकम को लौटा देगा।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 30 July 2024 08:42 AM
share Share

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गजब चोरी का मामला सामने आया है। यहां घर में चोरी करने के बाद ईमानदार चोर ने मालिक को मैसेज भेजकर परेशान नहीं होने और रकम लौटाने का वादा किया है। चोरी किसी आम इंसान के घर नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एसडीओ के घर हुई है। घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर है। अधिकारी इन दिनों परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं। घर पर उनकी वृद्ध मां और बेटा है। इसी का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ने चोरी की फिर मैसेज भेजकर सब लौटाने की बात कही।

अधिकारी की गैरमौजूदगी का उठाया फायदा

चोर की पहचान दीपक यादव के तौर पर हुई है। एसडीओ के बेटे ने दो महीने पहले की उसे नौकरी पर रखा था। उसने अफसर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। इसके बाद ईमानदारी दिखाते हुए मालिक को मैसेज भी भेजा। जिसमें कहा कि मैंने चोरी की है। परेशाम मत होना, 20 दिन में सारी रकम लौटा दूंगा। घटना शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर बी-165 में घटित हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

बेटी के घर गए हैं अधिकारी

एसडीओ कपिल त्यागी इन दिनों अपनी बेटी के घर अमेरिका में हैं। वहीं उनका बेटा चिरायु इंदौर गया हुआ है। घर में बुजुर्ग मां अकेली है जिनकी जिम्मेदारी ड्राइवर को दी गई थी। आरोपी दीपक चोरी से पहले अधिकारी की मां को कार से फीजियोथेरैपी के लिए लेकर गया। उन्हें क्लिनिक छोड़ने के बाद घर लौटा और बैग से घर की चाबी निकाल ली। इस दौरान घर में दूसरा नौकर नहीं था। इसका फायदा उठाकर घर की तलाशी ली। फइर कैश सहित अन्य सामान चुरा लिए। चोरी के बाद दादी को क्लिनिक लेने गया। उन्हें घर छोड़कर फरार हो गया।

20 दिन में सब लौटा दूंगा

घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ने चिरायु को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा। जिसमें बताया कि उसने घर से 50-60 हजार रुपये कैश ले लिए हैं। मालिक से कहा कि परेशान मत होना। 20 दिन मैं खुद इस रकम को लौटा दूंगा। चिरायु ने अपने एक दोस्त को घटना के बारे में बताया जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें