हिंदू देवताओं का अपमान, सेक्स एजुकेशन के नाम पर अश्लीलता; OMG-2 पर भड़के मंदिर के पुजारी
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म OMG-2 को लेकर कई संस्थाएं विरोध दर्ज करा रही हैं। आरोप लग रहे हैं कि फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाने की बात कही गई है और अश्लीलता फैलाई गई है।
मध्य प्रदेश में 'पठान', 'आदिपुरुष' के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड 2' भी विवादों में है। फिल्म 'ओ माय गॉड 2' को लेकर अभी हाल में ही इंदौर में विश्व हिन्दू महासंघ के योगी राजनाथ ने एक ज्ञापन देते हुए आरोप लगाए थे कि फिल्म में भगवान को गलत तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है। योगी राजनाथ का कहना है कि सेक्स एजुकेशन के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है। फ़िलहाल सेंसर बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद हिन्दू संगठन से जुड़े लोग और संत इसका विरोध कर रहे हैं। इस विरोध में अब महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने विरोध दर्ज कराते हुए फिल्म डायरेक्टर और निर्माता को चेतावनी दी है। महेश पुजारी ने कहा कि महाकाल मंदिर का फिल्म की कहानी में विवादित शॉट या भगवान शिव को लेकर डायलॉग को फिल्म की रिलीज से पहले हटाया जाना चाहिए।
उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में फिल्म 'ओ माय गॉड- 2' की शूटिंग हुई थी। इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं। इस बीच महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारियों ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई और फिल्म के निर्माता-निर्देशक को चेतावनी देते हुए फिल्म रिलीज से पहले सभी आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार, फिल्म 'ओ माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से फिलहाल मना कर दिया है। वहीं फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है। इससे पहले 'आदिपुरुष' को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'OMG-2' को लेकर कई संस्थाएं विरोध दर्ज करा रही हैं। आरोप लग रहे हैं कि फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाने की बात कही गई है। इस बात को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी भी नाराज नजर आ रहे हैं।
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा ने विरोध दर्ज कराते हुए बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि फिल्म में कुछ अंश ऐसे हैं जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। महेश पुजारी ने कहा फिल्म रिलीज होने के बाद सनातन धर्म से जुड़े विवाद सामने आये तो महाकाल सेना इसका जमकर विरोध करेगी। इसके साथ ही मंदिर से जुड़े पुजारी-संत इसका विरोध करेंगे। इसलिए अच्छा होगा कि पहले से सभी आपत्तिजनक सहित डायलॉग और शॉट हटा लिए जाए या फिर रिलीज से पहले साधू-संतों को फिल्म दिखाकर फिल्म रिलीज की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।