Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Nursing Council exam Madhya Pradesh mass copying

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कौंसिल की परीक्षा पर सवाल, मुरैना में झुंड बनाकर हो रही थी सामूहिक नकल, देखिये वीडियो

मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल की नर्सिंग परीक्षा सवाल के घेरे में फंसती जा रही है। सतना में एक घंटे बाद परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन पेपर भेजे गए। अब मुरैना में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, मुरैनाSat, 2 April 2022 03:23 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में अभी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला शांत भी नहीं हुआ है। अब मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल की नर्सिंग परीक्षा सवालों के घेरे में फंसती जा रही है। सतना में इस परीक्षा के प्रश्न पत्र एक घंटे बाद परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन भेजे गए। फिर प्रिंट निकालकर एक घंटे में एक-एक कमरे में बारी-बारी से दिए गए। अब मुरैना में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों के परीक्षार्थी भी शामिल हुए हैं। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। 

मुरैना जिले के नर्सिंग कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षा किस तरह से होती है यह नजारा जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मोबाइल से देखकर प्रायोगिक परीक्षा दे रहे थे, कई छात्र तो गूगल पर सर्च करने के बाद सवालों के जवाब तलाश रहे थे। बता दें कि नर्सिंग के छात्र- छात्राओं की जिला अस्पताल में प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। उसमें परीक्षार्थी मोबाइल से नकल कर रहे थे।

जिला अस्पताल में प्रायोगिक परीक्षाएं
वहीं परीक्षार्थियों से बात करने से पता चला कि जिले में कई नर्सिंग कॉलेज कागजों में संचालित किए जा रहे हैं, कोई देखना वाला नहीं हैं। छात्र छात्राओं से बातचीत की तो कुछ तो ऐसे थे,जिनको अपने कॉलेज का नाम तक नहीं पता था और अधिकांश ऐसे थे,जिनको यह नहीं पता था कि उनका जिस कॉलेज में प्रवेश है,उसकी बिल्डिंग कहां पर स्थित है। जिले में दर्जनों नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं लेकिन बिल्डिंग मुश्किल से आधा दर्जन कॉलेजों के पास ही है,अन्य कॉलेज कागजों में संचालित किए जा रहे हैं। इन्ही कॉलेजों के छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएं जिला अस्पताल में चल रही हैं।

मोबाइल और आपस में पूछताछ कर सामूहिक नकल
जिला अस्पताल परिसर में छात्र छात्राओं को जहां जगह मिली,वहीं पर बैठ गए और मोबाइल से कॉपी में लिखते नजर आए। विडंवना इस बात की है कि सागर यूनिवर्सिटी से जो स्टाफ आया था, उसकी मिली भगत से ही सबकुछ हो रहा था।जब स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि पहले कक्ष में मरीजों से चर्चा करते समय मोबाइल में नोट करते हैं, बाद में मोबाइल से कॉपी पर लिख रहे हैं। जबकि अस्पताल से बाहर पीछे मंदिर व नई बिल्डिंग के पास कई परीक्षार्थी मोबाइल से नकल करते देखे गए।

दलाल के सक्रिय होने की आशंका
नर्सिंग की परीक्षा देने वाले अधिकांश परीक्षार्थी बिहार, झारखंड सहित अन्य प्रांत के रहने वाले थे। उनसे जब पूछा गया कि बिहार व झारखंड से कितने लोग परीक्षा देने आए हैं तो उन्होंने कहा कि कोई गिनती नही हैं। कॉलेज संचालकों का कुछ दलाल जैसे लोगों से संपर्क रहता है। वहीं उनका एडमीशन करवाते हैं। छात्रों ने बताया कि उनसे दो से ढाई लाख रुपए लिए हैं। जबकि बताया गया है कि नर्सिंग की फीस मुश्किल से तीस हजार रुपए तक ही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें