MP के इस गांव में जाने के लिए नहीं थी सड़क, ट्रैक्टर पर लाई गई गर्भवती महिला, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठी तो उसके लिए एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन एंबुलेंस गांव में नहीं जा सकी।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठी तो उसके लिए एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन एंबुलेंस गांव में नहीं जा सकी। इसका कारण था गांव में अच्छी सड़क का ना होना। सड़क की हालत बदतर होने की वजह से जब एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंच पाई तो गांव वालों ने गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से अस्पताल ले जाने का फैसला किया। हालांकि, महिला के अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव हो गया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा तहसील का मामला है। यहां के आदर्श ग्राम कलालिया की है। यहां से एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाना था। अस्पताल ले जाने के लिए जब एंबुलेंस लाई गई तो वह गांव तक नहीं पहुंच पा रही थी क्योंकि गांव की सड़क बहुत खराब थी। इसके बाद गर्भवती महिला को ट्रैक्टर पर सवार कराकर एंबुलेंस तक लाया गया। एंबुलेंस तक लाने के बाद महिला को अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव हो गया। इस घटना के बाद गांववालों में आक्रोश है। उकने आक्रोश की वजह है गांव की खराब सड़क।
आपको बता दें कि कॉलोनी से नई आबादी तक रोड इतना खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। रात को गर्भवती महिला को इंदिरा आवास से नई आबादी में ट्रैक्टर की व्यवस्था करते-करते डिलीवरी रास्ते में ही हो गई। एक सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कलालिया के ऐसे हाल हैं तो अन्य सामान्य गांवों में क्या होता होगा? रहवासियों ने बताया महिला को समय पर ऐम्बुलेंस नहीं मिलने से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। लोगों ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच और सचिव को अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इन सबके अलावा गांव में स्ट्रीट लाईटे भी खराब हैं जिसके कारण गांव में सड़कों पर अंधेरा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।