Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Narrator Pradeep Mishra came out in support of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt said Only Mahakal has the right to clean the stains

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के समर्थन में उतरें कथावाचक प्रदीप मिश्रा, कहा : दाग साफ करने का अधिकार सिर्फ महाकाल को है

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अगर महाकाल के दरबार में कोई आ रहा है तो उसकी व्यवहार और भाषा चाहे कितनी भी गड़बड़ हो, लेकिन बाबा बोलेनाथ के दरवाजे पर तो वह पिता है और द्वार पर खड़े लोग बच्चें।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालThu, 8 Sep 2022 12:57 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंची थी। लेकिन बिना दर्शन किए ही इस जोड़ी को वापिस आना पड़ा। लेकिन अब यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस पूरे मामले को लेकर आज  ट्विटर पर रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉयकॉट (#BoycottBrahmastra) का ट्रैंड चल रहा है। लेकिन ऐसे में मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धर्मगुरु इस जोड़ी के समर्थन में उतर आए।

दरअसल, महाकाल मंदिर में हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते बिना महाकाल के दर्शन किए रणबीर और आलिया के लौटने को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने गलत बताया। प्रदीप मिश्रा ने इसे लेकर कहा कि किसी के दाग को साफ करने का अधिकार केवल भगवान महाकाल को ही है।

उन्होंने कहा कि अगर महाकाल के दरबार में कोई आ रहा है तो उसकी व्यवहार और भाषा चाहे कितनी भी गड़बड़ हो, लेकिन बाबा बोलेनाथ के दरवाजे पर तो वह पिता है और द्वार पर खड़े लोग बच्चें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कैसे भी जा सकता है , उसके गले लग सकता है और उसके दर्शन कर सकता है।

इधर, अखाड़ा परिषद उज्जैन के पूर्व महामंत्री डॉ अवधेशपुरी महाराज ने रणबीर और आलिया के विरोध प्रदर्शन को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और संस्कृति के दुश्मन बहुरूपिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के विरोध के लिए वह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध की प्रशंसा करते है।

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। यहां उनके आने से पहले ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर इन दोनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर महाकाल मंदिर के द्वार पर जोरदार हंगामा किया।

इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा सकता है। इस घटना की जानकारी लगते ही रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी तीनों उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें