Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mustard oil looted in madhya pradesh in front of police bhind district

देखिए MP में किस तरह हुई सरसों तेल की लूट, लोग बाल्टी भर-भर कर ले गए; समझाती रह गई पुलिस

बालाजी धाम मंदिर के पास अचानक तेज़ रफ़्तार से एक डंपर उनके सामने आ गया। इसके बाद एक ऑटो को बचाने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को खेत की तरफ़ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया। जिसके बाद लूट शुरू हो गई

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भिंडSun, 30 July 2023 04:42 PM
share Share

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मिहोना क्षेत्र में सरसों के तेल से भरा एक कंटेनर पलट गया तो लोगों ने सरसों के तेल की लूट मचा दी। हाईवे पर कंटेनर पलटने को लेकर हुए हादसे की वजह से अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। वहीं भीड़ लगातार कंटेनर से निकल रहा सरसों का तेल बाल्टी और डिब्बे तक में भर कर ले जाती रही। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें ऐसा ना करने की समझाइश दी लेकिन इसका ज़्यादा कुछ फ़ायदा नहीं हुआ। दरअसल घटना रविवार की है जब सरसों के तेल से भरा कंटेनर भिंड से गुज़र रहा था। इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह कंटेनर हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी और डिब्बों में सरसों का तेल कंटेनर से चुराना शुरू कर दिया। 

जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौक़े पर पहुँची और लोगों को समझाईश भी दी लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने कंटेनर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया। कंटेनर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि वह मुरैना से इस कंटेनर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था। कंटेनर में क़रीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था। बालाजी धाम मंदिर के पास अचानक तेज़ रफ़्तार से एक डंपर उनके सामने आ गया। इसके बाद एक ऑटो को बचाने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को खेत की तरफ़ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया। 

 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए मिहोना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची। यहां हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था। किसी तरह यातायात को सुचारु ढंग से चालू किया गया और लोगों को समझाइश दी गई। कई कंटेनर से निकल रहा तेल खेत में मौजूद कीचड़ और नाले के पानी से मिश्रित हो गया है। पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें