Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Muslim MLAs attend pre Karvachauth celebrations BJP compares Khilji

प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन में शामिल हुए मुस्लिम विधायक, भाजपा ने की खिलजी से तुलना

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वे दिलों में नफरत का बीज बो रहे हैं, हम प्यार का पैगाम फैला रहे हैं। नफरत की हमेशा हार होती है। हम अपने बहनों के बीच गए थे। रक्षा बंधन पर ये बहनें मुझे राखी भी बांधती हैं।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालThu, 13 Oct 2022 06:31 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी भोपाल में करवा चौथ से एक दिन पहले ही कई स्‍थानों पर प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। ऐसा ही एक कार्यक्रम भोपाल में मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद को भी बुलाया गया था। और उनके कार्यक्रम में पहुंचने पर और कार्यक्रम का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर विवाद की स्थिति बन गई है। 

दरअसल इस कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी बवाल खड़ा हो गया। भाजपा कार्यक्रम के आयोजकों और कांग्रेस विधायक पर हमलावर हो गई है। 

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर लिखा कि संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है। रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओं ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी? 

उन्होंने आगे लिखा कि हिन्दूओं अभी भी वक्त हैं जाग जाओ नहीं तो तुम्हारा/हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे। इस पहनावे में प्री करवा चौथ करके ऐसे हिन्दू विरोधी मुस्लिम विधायक को आमंत्रित करके.. हजारों नारियों का अपमान बिलकुल बर्दाश्त नहीं..!!

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो करणी सेना ने भी इसका भारी विरोध जताया है। करणी सेना ने कहा कि जिस राजपूत पहनावे में आरिफ मसूद ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेट किया उसे रानी पद्मावती की छवि धूमिल हुई है। साथ ही उन्होंने आरिफ मसूद को हिंदू विरोध नेता बताया है। 

इस मामले को लेकर देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने ट्वीट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा व्यक्ति भोपाल से विधायक है। जिसे कारवा चौथ के मेहंदी कार्यक्रम में किसी बेशर्म व्यक्ति ने बुलाया। इस प्रकार की नादानी लव जिहाद को बढ़ाती है और हमारी संस्कृति पर भी प्रहार करती है। समय रहते जागने की आवश्यकता है।एक हिंदू संगठन ने विधायक आरिफ मसूद और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर की मांग भी की है। 

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वे दिलों में नफरत का बीज बो रहे हैं, हम प्यार का पैगाम फैला रहे हैं। नफरत की हमेशा हार होती है। हम अपने बहनों के बीच गए थे। रक्षा बंधन पर ये बहनें मुझे राखी भी बांधती हैं। दो समुदायों के बीच सद्भाव भाजपाइयों से देखा नहीं जाता। हमारे नेता राहुल गांधी नफरत को जड़ से खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। इन विभाजनकारी ताकतों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।

वहीं प्री करवाचौथ कार्यक्रम की आयोजक अंशु गुप्ता का भी एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम 12 सालों से समाजिक सौहार्द के सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला उत्थान के कार्यक्रम कर रहे। तीज त्योहारों को हम एक दो दिन पहले ही मना लेते हैं ताकि महिलाएं मिलकर अपने त्योहारों को उत्साह उमंग के मेलजोल के साथ मनाएं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में हमने फ्री करवा चौथ सेलिब्रेशन आयोजित किया था। जिसमें रॉयल राजपूताना ड्रेस कोड रखा था। और सभी सुहागन महिलाओ को आमंत्रित किया था। सामाजिक सौहार्द और सामाजिक वैमनस्यता को दूर करते हुए हमने स्थानीय जनप्रतिनिधि आरिफ मसूद को बुलाया था। 

आयोजक ने बताया कि जब तक सांस्कृतिक गतिविधियां डांस गाने चले तब तक महिलाएं ही हॉल में थी। और कार्यक्रम समापन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि आए और उन्होंने मंच से बहनों को आशीर्वचन दिया। साथ ही उन्होंने हमारे पतियों की लंबी उम्र की कामना की ओर सभी बहनों की सुरक्षा में तत्पर रहने की बात कही थी। हमारे पहले कई कार्यक्रमो में केंद्रीय मंत्री, मंत्री, विधायक,महापौर ओर कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें