मुस्लिम युवक पर दलित लड़की को अगवा करने का आरोप, इलाके में फैला तनाव; आरोपी के घर हमला, पुलिस बल तैनात
यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हंगामे के दौरान एक धार्मिक स्थल को भी तोड़ा गया था।
मध्य प्रदेश के देवास जिले में मुस्लिम युवक पर दलित महिला को किडनैप करने का आरोप लगा है। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि दलित परिवार का आरोप है कि 20 साल के मुस्लिम युवक पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को कुछ गांव वालों ने युवक के घर और उदयनगर में स्थित उनके कुछ रिश्तेदारों के घर पर हमला बोल दिया है। यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हंगामे के दौरान एक धार्मिक स्थल को भी तोड़ा गया था।
अधिकारियों ने बताया कि 19 साल की युवती शुक्रवार से गायब हो गई। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बंद बुलाया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि युवती, मुस्लिम युवक के साथ चली गई जिसके बाद यह हंगामा बरपा है। शनिवार को बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने युवक के घर और उनके रिश्तेदारों के घर पर हमला किया। इन लोगों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। इसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट शोभाराम सोलंकी ने कहा, 'महिला के भाई की तरफ से दायर की गई शिकायत के आधार पर मुस्लिम युवक पर भारतीय दंड संहिता की धाा 365 और अन्य धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का आरोप भी लगाया है। गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल हालात शांतिपूर्ण हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।