Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Muslim man forced to chant Jai Shri Ram in Ujjain two arrested after Video viral

उज्जैन: मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, VIDEO वायरल होने के बाद केस दर्ज

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग नजर आ...

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 29 Aug 2021 02:51 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग नजर आ रहे हैं जो कि एक मुस्लिम व्यक्ति को जय श्री राम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 

मुस्लिम शख्स की ओर से मना किए जाने के बाद भी दोनों लोग उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। दोनों व्यक्ति मुस्लिम शख्स से यह पूछ रहे हैं कि उसे जय श्री राम का नारा लगाने में क्या दिक्कत है। अंत में मजबूर होने के बाद व्यक्ति ने जय श्री राम का नारा लगाया। यह मामला उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति घूम-घूम कर कबाड़ी इकट्ठा करने का काम करता है। 

वायरल हो रहे वीडियो में आप दोनो लोग पीड़ित शख्स से कह रहे हैं हमारे गांव से कमाकर कैसे ले जा सकते हैं तू। जय श्री राम बोल, बोल जय श्री राम, हमारे गांव में कैसे घुसा तूं, जय श्री राम तो बोलना पड़ेगा। जब कबाड़ी वाले ने जय श्री राम बोल दिया तो आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। 

— Shuja (@shuja_2006) August 28, 2021

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उज्जैन पुलिस ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शुजा नाम के एक्टिविस्ट ने शेयर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें