Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather Today News Hindi: Rain will continue in many districts Meteorological Department issued alert

MP Weather Today News Hindi: कई जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बरसात होने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के साथ ही आसमान से मौत भी बरस रही है।

Himanshu Kumar Lall भोपाल, लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 1 July 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

MP Weather Today News Hindi: एमपी- मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मॉनसून के आने के साथ ही एमपी के कई शहरों में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। आसमान से बरसात होने के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत भी मिली है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही,  आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बरसात होने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के साथ ही आसमान से मौत भी बरस रही है। आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत भी हुई है।

मध्य प्रदेश में मॉनसून ने पूरे प्रदेश में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। एमपी के 20 से ज्यादा जिलों में रविवार को बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने बारिश पर अलर्ट जारी करने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान जारी किया है।

एमपी के इन जिलों में बारिश पर अलर्ट 
मॉनसून के दसतक देने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कई जिलों के लिए बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो भोपाल, इंदौर, सांची, भोपलाल, राजगढ़, विदिशा, खजु़राहो, नर्मदापुरम, दतिया, रतनगढ़, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, जबलपुर, सतना, गुना, दमोह, रायसेन आदि में बारिश का दौर जारी रहेगा।  बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी। 

बारिश के बाद जलभराव से भी टेंशन
मॉनसून में बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली है लेकिन बरसात कई मुसीबत भी साथ लेकर पहुंची है। बारिश के बाद कई शहरों में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलोनियों में बरसाती पानी के घरों में घुसने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गईं थीं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें