Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp Water Resources Minister Tulsi Silavat car accident in dewas case registered on truck driver

शिवराज के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट की कार हुई हादसे का शिकार, ट्रक ड्राइवर पर केस

औद्योगिक पुलिस थाने के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मंत्री सिलावट की कार को ट्रक से टक्कर लगी है। मंत्री जिस तरफ बैठे थे, उसी तरफ कार का गेट क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, देवासWed, 17 Aug 2022 01:47 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंगलवार की देर रात देवास बायपास पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट अपने परिवार के साथ शासकीय कार में सवार होकर इंदौर से भोपाल जा रहे थे। .

उसी दौरान बीती रात 10 बजकर 30 मिनट पर देवास बायपास के संघवी फूड्स के पास मंत्री की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक के खिलाफ औद्योगिक पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मंत्री और उनका पूरा परिवार सेफ है। सभी भोपाल में हैं। 

औद्योगिक पुलिस थाने के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मंत्री सिलावट की कार को ट्रक से टक्कर लगी है। मंत्री जिस तरफ बैठे थे, उसी तरफ कार का गेट क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में धारा 279, 427, 184, के तहत मामला दर्ज कर ड्राइवर को कोर्ट पेश करेंगे।  

रिपोर्ट, विजेन्द्र यादव, उज्जैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें