Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP: triple murder in Rewa devar killed bhabhi and 2 nieces accused arrested

MP : रीवा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, देवर ने भाभी और 2 भतीजियों को मौत के घाट उतारा; फिर...

मध्य प्रदेश में रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी और दो सगी भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया।

Praveen Sharma रीवा। लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 5 May 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी और दो सगी भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या  के बाद भतीजियों के शव को बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चियों के शवों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे इस घटना की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास वार्ड नंबर-3 में हुए इस ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी ने निर्मम तरीके से अपनी भाभी और दो मासूम भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान हसीना खान और उसकी दो बेटियों आलिया (2 साल) और अनाबिया (3 साल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की मृतका के देवर शाहबाज खान ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक महिला का पति विशाखापट्टनम में मजदूरी का काम करता है और वहीं रहता है।

हसीना अपने ससुराल वालों के साथ गोविंदगढ़ में रहती थी और उसका देवर भी वहीं रहता है। परिवार के सभी लोग गुढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर में हसीना खान और उसकी दो मासूम बेटियां ही रह गई थीं। इसका फायदा उठाकर आरोपी शाहबाज ने शनिवार रात करीब 7:30 बजे के बीच घर में अपनी भाभी के ऊपर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने दोनों भतीजियों को भी दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। शाहबाज ने भाभी हसीना का शव घर में ही छोड़ दिया, जबकि दोनों भतीजियों के शव बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिए।

इस ट्रिपल मर्डर की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर से महिला का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि इस घटना के पीछे की वजह क्या है और आरोपी ने क्यों इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

रीवा के ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने साथी की मदद से बच्चियों के शव को झाड़ियों में छिपा दिया था लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग बातें बता रहा था। अब पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें