MP पुलिस को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में 43 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर; तीन राज्यों मे फैला था आतंक
मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 43 लाख के इनामी दो नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सोमवार रात से मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हथियार बरामद हुए हैं।
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार देर रात एमपी छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 29 लाख और 14 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद सोमवार रात से मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस को मंगलवार तड़के दो नक्सलियों के शव मिले। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदात में शामिल रहे 29 लाख के इनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के इनामी नक्सली रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम शामिल हैं।
रघु पर तीन राज्यों की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच, चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका से सीमा में नक्सलियों की सूचना के बाद जंगलों में चल रही सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों में आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। घटना एक अप्रैल की रात 9-10 के बीच की है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल थे। इनमें 29 लाख की इनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम के शव, मंगलवार की सुबह बरामद किए हैं। इनके पास से एक एके- 47, एक 12 बोर की रायफल और दैनिक जरूरत का सामान पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि इस मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पूरे क्षेत्र में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। बड़ी संख्या में जवान, जंगल में सर्चिंग अभियान में जुटे हैं। इस दौरान नक्सलियों से 1 एके-47, एक बारह बोर की राइफल और दैनिक जरूरत का सामान बरामद किया गया है।
रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।