Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp monsoon full active big update madhya pradesh torrent rainfall alert 10 july aaj ka mausam

एमपी में मॉनसून के पूरा एक्टिव होने पर सामने आया बड़ा अपडेट, मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश पर तीन दिन अलर्ट 

मौसम विभाग ने बारिश पर अगले दो से तीन दिनों तक 9 जुलाई तक भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया है।  एमपी की राजधानी भोपाल, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल सागर, ग्वालियर आदि में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Himanshu Kumar Lall भोपाल, लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 7 July 2024 01:37 PM
share Share

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मॉनसून के पूरी तरह हावी होने के बाद कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर भी जारी है। जून की तपती गर्मी से लोगों को जुलाई में बरसात के बाद काफी राहत जरूर मिली है। मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बरसात को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट सामने आया है।

मौसम विभाग ने बारिश पर अगले दो से तीन दिनों तक 9 जुलाई तक भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया है। 
एमपी की राजधानी भोपाल, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल सागर, ग्वालियर आदि में बारिश का दौर अगले दो दिनों तक जारी रहने का पूर्वानुमान है।  

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मोहन यादव सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकारी कर्मचारियों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है। मॉनसूनी बरसात होने के साथ ही लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जलभराव से लेकर सड़कों पर बरसाती पानी के जमने से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। 

क्या है मौसम पूर्वानुमान 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश में एक स्ट्रांग सिस्टम की मौजूदगी दर्ज की गई है। ऐसे में प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश होने की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा। भोपाल, अशोकनगर, सीधी, मुरैना, सतना, गुा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, जबलपुर, शहडोल, चंबल आदि में तेज बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उज्जैन और इंदौर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 

10 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बरसात ने लोगों एक तरफ राहत की दी तो दूसरी ओर लोगों को कई दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की बात मानें तो एक स्ट्रांग सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश पर कुछ जिलों में ऑरेंज जबकि कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

बारिश के बाद बढ़ेगा नदियां का जलस्तर 
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मोहन यादव सरकार भी सतर्क हो गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि  नदियों के आसपास जाने से बचें।  इसके अलावा, तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत भी दी गई है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें