Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp ke burhanpur se gadhe hue gayab talash ko bani police team finding clues from cctv

MP के इस शहर से एक के बाद एक गायब हुए गधे, तलाशने को बनी पुलिस टीम; CCTV से ढूंढ रही सुराग

मध्य प्रदेस के बुरहानपुर जिले से एक के बाद एक 25 गधे गायब हो गए हैं। पुलिस ने इन्हें ढूंढने के लिए एक टीम बनाई है। टीम सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है ताकि गधों का कोई सुराग मिल सके।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, बुरहानपुरFri, 2 Aug 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में समाजवादी नेता आजम खान की भैंस चोरी होने पर यूपी पुलिस का उसे ढूंढना, काफी सुर्खियों में रहा। अब मध्यप्रदेश की पुलिस को गधों की तलाश है। जी हां, राज्य के बुरहानपुर जिले की पुलिस गुम हुए गधों को ढूंढने निकली है। दरअसल पूरा मामला बीते 25 तारीख से चल रहा है, जब अचानक पांच गधा मालिकों के करीब 25 गधे शहर से गायब हो गए। इसके बाद से ही अपने गधों के चोरी हो जाने के अंदेशे को लेकर, ये मालिक, चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे। जहां पर सुनवाई नहीं होने के बाद, ये सभी स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मिले। अब नगर के शिकारपुरा थाने में मामला दर्ज कर गधों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है।

क्या है मामला

बुरहानपुर नगर में बीते गुरुवार 25 जुलाई को शहर से करीब 25 गधे अचानक गायब हो गए। शहर के पांच गधा मालिकों के यह गधे देर रात चरने के लिए छोड़े गए थे। इसके बाद सुबह जब वे इन्हें ढूंढने निकले, तब पूरे शहर में गधे कहीं दिखाई नहीं दिए। जिसको लेकर यह सभी गधों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने शहर के शिकारपुरा और कोतवाली थाने के चक्कर काटते रहे। लेकिन यहां सुनवाई नहीं होने पर सभी जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुंचे। जहां से इन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद इन गधा मालिकों को स्थानीय शिकारपुरा थाने बुलवाया गया था। जहां उनकी शिकायत पर गधों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया।

गधों को तलाशने निकली पुलिस टीम

शिकारपुरा थाना में थाना प्रभारी सहित बुरहानपुर सीएसपी ने इन गधा मालिकों से गधों के गुमने से जुड़ी सभी बातें सुनने के बाद इसको लेकर मवेशी के गुम होने की धाराओं में मामला दर्ज किया। यही नहीं इन गधों की तलाश में बाकायदा एक टीम का भी गठन किया गया। इसके बाद यह टीम गधा मालिकों के साथ शहर के सीसीटीवी खंगालने निकली, और पिछले दो दिनों से लगातार इस टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए उनमें गधों की तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। 

पुलिस के साथ मिलकर गधा मालिक कैमरों में ढूंढ रहे गधे

अपने गायब हुए गधों के बारे में बताते हुए मलिक मदन प्रजापति ने कहा कि, एक हफ्ते तक अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद उनकी शिकायत दर्ज की गई। अब शिकारपुरा थाने की पुलिस टीम उनके साथ मिलकर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। गुरुवार तक इस टीम के द्वारा शहर के पुराने कोर्ट तक के कैमरे खंगाल लिए गए हैं। जहां 25 और 26 तारीख की दरमियानी रात में करीब 12:20 पर गधे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जब गधा चरने निकलता है तो, बहुत धीरे चलता है। लेकिन कैमरे में गधे तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं । जिससे साफ लग रहा है कि, इन्हें कोई लेकर जा रहा है। हालांकि कैमरे में फिलहाल कोई दिखाई नहीं दिया है। अब आगे के कैमरे देखने के बाद ही मालूम चलेगा कि गधे कहां गए हैं।

पुलिस टीम कर रही सीसीटीवी चेक

वहीं इस मामले पर बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने बताया कि, कुछ गधा मलिकों ने बताया है कि, उनके गधे कहीं चले गए हैं। इस पर उन्होंने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद गुम मवेशी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमे इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। हम क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं, और इसके लिए हमने एक टीम बनाई है। टीम बनाकर प्रॉपर इसका इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। और इस मामले में गुम मवेशी की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें