एमपी में भारी बारिश का कहर, 13 की मौत, उफान पर चंबल-पार्वती, इस इलाके का राजस्थान से कटा संपर्क
Madhya Pradesh Heavy Rain: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात खराब हैं। आलम यह कि सूबे की कई नदियां उफान पर हैं। दो अलग-अलग हादसों में 13 बच्चों की मौत हो गई है। जानें ताजा हालात...
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। लगातार हो रही बारिश से सूबे में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सबसे ज्यादा असर बुंदेलखंड और विंध्य अंचल में देखा गया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। वहीं दो अलग-अलग हादसों में 13 बच्चों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर नौ बच्चों की मौत हो गई जबकि रीवा जिले के गढ़ कस्बे में स्कूल के समीप कच्चे मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई।
सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत
यूनिवार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार को सुबह एक जर्जर मकान की दीवार ढह जाने से पास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नौ बच्चों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना एक मंदिर परिसर के पास धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच हुई। हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है।
सीएम ने चार-चार रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि बच्चे मंदिर के पास लगाए गए टेंट में बैठे हुए थे, तभी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार ढह गई। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाजपा के स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि जर्जर मकान के पास एक टेंट में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम चल रहा था।
रीवा में 4 बच्चों की मौत
वहीं रीवा जिले गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दीवार ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे कि तभी खाली पड़ी इमारत की दीवार उन पर गिर गई। इससे चार बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक अन्य बच्चा घायल हो गए। इमारत के मालिक रमेश नामदेव और सतीश नामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
शिवपुरी में मंदिर में फंसे लोगों को बचाया
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवपुरी जिले में एक नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर में आठ लोग फंस गए थे। पुलिस अनुमंडल अधिकारी (एसडीओपी) सुरजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम पोहरी के निकट केदारेश्वर मंदिर की है। सूचना मिलने के बाद एसडीईआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने रात को 10 बजे तक सभी को बचा लिया।
राजस्थान और MP का सड़क मार्ग कटा
वहीं भारी बारिश के चलते चंबल संभाग के श्योपुर जिले में चंबल और पार्वती नदी उफान पर हैं। पार्वती नदी के खतौली पुल पर सात फीट पानी होने से राजस्थान के कोटा और श्योपुर के बीच का सड़क संपर्क पूरी तरह से करीब एक हफ्ते से कटा हुआ है। चंबल नदी के राजस्थान के झरेर पुलिया पर करीब चार फुट पानी होने से खतौली सवाई माधोपुर मार्ग बंद है। इससे माधोपुर जाने के लिए वाहन चालकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।