MP Municipal Election 2022: जूते पड़ने का डर! हेलमेट पहन कांग्रेस प्रत्याशी मांग रहे वोट, धमकी के बाद शिकायत भी दर्ज करवाई
मनोज खींची लगातार दो बार यहां से पार्षद रहे हैं और तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मनोज की पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं। इस बार मनोज खींची हेलमेट पहन कर आखिर वोट क्यों मांग रहे हैं?
MP Municipal Election 2022: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच विदिशा से चुनाव प्रचार की एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है, जो चर्चा में है। यहां एक प्रत्याशी अन्य प्रत्याशियों की तरह ही लोगों के घरों में जाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन उनके सिर पर लगा हेलमेट उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बना रहा है। बता दें कि यह हेलमेट उन्होंने इसलिए पहना है क्योंकि उन्हें धमकी मिली है कि अगर वो वोट मांगने निकले तो कही सिर पर जूते ना पड़ जाएं।
दसअसल कांग्रेस ने यहां वार्ड संख्या -18 से मनोज खींची को अपना प्रत्याशी बनाया है। मनोज खींची लगातार दो बार यहां से पार्षद रहे हैं और तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मनोज की पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं। इस बार मनोज खींची हेलमेट पहन कर वोट क्यों मांग रहे हैं, इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा है कि उन्हें धमकी मिली है।
मनोज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। इसमें उनको नसीहत दी गई थी कि वो हेलमेट पहनकर चुनाव प्रचार में आएं नहीं तो वार्ड में उनका स्वागत जूतों और चप्पलों से होगा। अब मनोज और उनके समर्थक जूते पड़ने के डर से हेलमेट पहनकर चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मनोज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमा शंकर भार्गव से की है। सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे इस शख्स का दावा है कि मनोज खींची के वार्ड पार्षद रहते वार्ड में विकास के ज्यादा काम नहीं हुए हैं और लोगों की परेशानियां बरकरार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।