Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP by-poll results 2020: BJP workers busy in victory celebrations before election results in Indore

MP By-poll Results 2020: इंदौर में चुनाव नतीजों से पहले ही ''जीत के जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता

MP by-poll results 2020: इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा से पहले ही मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट की जीत के भरोसे की...

Alakha Ram Singh एजेंसी, इंदौर (मध्य प्रदेश)Tue, 10 Nov 2020 03:07 PM
share Share

MP by-poll results 2020: इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा से पहले ही मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट की जीत के भरोसे की बुनियाद पर जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया। मतगणना की शुरूआत से ही सिलावट अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू से आगे चल रहे हैं।

वोटों की गिनती जारी रहने के दौरान सैकड़ों भाजपा कायर्कर्ता पार्टी के शहर कार्यालय पर उमड़े और सिलावट की जीत के समर्थन में नारेबाजी के साथ ढोल की थाप पर नृत्य करते दिखाई दिए।

भाजपा कार्यालय के पास ही स्थित नेहरू स्टेडियम में मतगणना जारी रहने के दौरान सिलावट अपने दोनों हाथों की अंगुलियों से ''विक्टरी साइन बनाकर जीत का भरोसा जताते दिखाई दिए।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के 10वें राउंड के बाद सिलावट ने गुड्डू पर 18,341 वोटों की बढ़त बना ली थी। इस बीच, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मतगणना की धीमी गति को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के चुनावी एजेंट की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया, ''संबंधित रिटर्निंग अफसर ने इस आपत्ति का निराकरण कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीद जताई कि सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को हुए मतदान का अंतिम परिणाम मंगलवार देर शाम तक घोषित कर दिया जाएगा।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट पर सिलावट और गुड्डू समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और कोरोना वायरस महामारी के बीच भी इस क्षेत्र के 2.70 लाख मतदाताओं में से 78 प्रतिशत ने मतदान किया।

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा को अब तक 21 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस 6 और बसपा एक सीट पर आगे है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें