Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Married mothers lover kills one year old child by throwing her on the ground

शादीशुदा मां के प्रेमी ने एक साल की मासूम की करी हत्या, पहले जमीन पर पटका फिर मुंह दबाकर मौत की नींद सुलाया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शादीशुदा मां के प्रेमी ने एक साल की बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला। हैवान यहीं तक नहीं रुका, उसने मुंह दबाकर बच्ची की सांसे भी रोक दीं। आरोपी मौेके से फरार है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीWed, 7 Aug 2024 09:53 AM
share Share

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला के प्रेमी ने उसकी साल भर की बच्ची को जमीन पर पटक दिया। सनकी युवक इतने पर भी नहीं रुका तो उसने मुह दबाकर बच्ची को मौत की नींद सुला दी। बताया जा रहा है कि महिला 20 दिन पहले ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ बेंगलुरु से वापस गांव चली आई थी। पुलिस के हवाले से पता चला कि यह घटना बामोर कला थाना क्षेत्र के सुलार गांव की है। 


आरोपी बच्ची के रोने से तंग आ चुका था। बीती रात भी बच्ची रोने लगी तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने आव देखा ना ताव और मासूम बच्ची को पैर पकड़कर उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया। हैवान की हैवानियत यहीं नहीं रुकी उसने खून से लथपथ बच्ची के मुह को हाथ से दबाकर बंद कर दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। 

आरोपी भैयालाल आदिवासी हत्या को अंजाम देने के बाद वहीं बैठा रहा। जयंती अपनी बच्ची को सीने से लगाए रात भर रोती रही और उसका प्रेमी उसे रात भर देखता रहा। मगर सवेरे होते ही युवक मौके से फरार हो गया। बाद में महिला ने थाने जाकर पुलिस केस दर्ज कराके बीती रात हुई घटना के बारे में बताया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए धरपकड़ करनी शुरू कर दी है। 

बाद में पता चला कि जयंती अपने पति के साथ बेंगलुरु में रहती थी और वहीं मजदूरी का काम करती थी। शहर में उसे भैयालाल से प्यार हुआ और दोनों आपस में मिलने-जुलने लगे। फिर एक रोज़ दोनों ने फैसला किया और शहर छोड़कर गांव चले आए। फिलहाल हत्या के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसे ढूंढ़ने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का अनुमान  है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें