VIDEO: एकतरफा प्यार के लिए 'शोले' जैसा ड्रामा, रतलाम में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक; फिर...
MP के रतलाम में एकतरफा प्यार के लिए युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद युवक ने जोर-जोर से हल्ला मचाना शुरू कर दिया और लड़की के घर वालों और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। VIDEO-
आपने 'शोले' मूवी तो जरूर देखी होगी और नहीं भी देखी हो तो वीरू(धर्मेंद्र) के पानी टंकी पर चढ़कर एकतरफा प्यार के इजहार और हंगामे वाला सीन तो कहीं न कहीं देखा ही होगा। एक ऐसा ही वाकया मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया है। नामली में नगर के बीच स्थित गढ़ पर बने मोबाइल टावर पर एक 35 वर्षीय युवक चढ़ गया। आसपास के लोगों ने इसको टावर से उतारने का प्रयास किया लेकिन युवक नही उतरा। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के समझाने के करीब ढाई घंटे बाद युवक टावर से उतरा। युवक की मांग जानकर हर कोई हैरान है।
टावर पर चढ़ने वाला युवक की पहचान नामली का ही रहने वाला रमेश है टावर पर चढ़ने के बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगा कि मैं एक लड़की से 12 वर्षों से एक तरफा प्यार कर रहा हूं। मैं उससे शादी करना चाहता हूं। उसके घर वाले मेरी शादी नहीं करने दे रहे है। पुलिस मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज रही है। पिछले साल भी मुझे गुंडा अभियान में जेल भेज दिया गया। जिला बदर कर दिया था और उसे लड़की के घर वाले मुझे जबरन परेशान कर रहे हैं या तो वह मुझसे शादी करें वरना मैं सुसाइड कर लूंगा।
युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस को वह एक ही बात बोल रहा है मेरे को बार बार परेशान किया जाता है। मेरे खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायत की जाती है।
मौके पर पहुंचे नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने टावर पर चढ़े युवक से पुलिस वाहन पर लगे लाउड स्पीकर से बात की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। फिर युवक की मां और भाई से भी बात कराई गई। नामली पुलिस थाना प्रभारी ने उसे आश्वस्त किया की जो भी शिकायत होगी वह बैठकर बताए। तकरीबन ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। युवक नीचे उतरते ही पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। युवक को पुलिस अपने साथ वाहन में बिठाकर थाने ले गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।