मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग तीन का पेपर मोबाइल पर आने का मामला सामने आया, कांग्रेस ने कहा व्यापमं का नया घोटाला
मध्य प्रदेश में प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा कराने वाली व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) पर एक परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा का पेपर परीक्षा होने के पहले
मध्य प्रदेश में प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा कराने वाले व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) पर एक और परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा का पेपर परीक्षा होने के पहले ही मोबाइल पर आ जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे व्यापमं का नया घोटाला बताते हुए जांच की मांग की है।
बताया जाता है कि व्यापमं द्वारा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा कराई जा रही है लेकिन यह परीक्षा होने के पहले ही इसका पेपर मोबाइल पर आ गया। किसी लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति ने परीक्षा के पेपर के मोाबइल के स्क्रीन शॉट को वायरल किया है। इन स्क्रीन शॉट को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें कांग्रेस नेताओं ने नया व्यापमं घोटाला करार दिया है और कहा है कि अभी भी व्यापमं के माध्यम से भर्तियों में भ्रष्टाचार जारी है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
व्यापमं घोटाले में अभी कई मामले कोर्ट में चल रहे
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में पीएमटी, पीईटी, पीएटी सहित पुलिस आरक्षक, परिवहन आरक्षक, वनरक्षक, शिक्षक और कई भर्ती परीक्षाओं का बड़ा घोटाला सामने आया था। इसमें कई मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के संचालकों सहित व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी व कई दलाल-प्रत्याशियों के खिलाफ अदालती कार्रवाई की गई। इसमें कई आरोपियों को जेल हो चुकी है तो कई मामले अभी विचाराधीन हैं। ऐसे में इस नए आरोप से व्यापमं की परीक्षाओं पर फिर सवाल उठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।