Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh rain IAF to deploy two Medium Lift Helicopters Mi17 V5 at Vidisha Says Defence PRO Nagpur

MP में भारी बारिश, सरकार ने मांगी वायुसेना की मदद; विदिशा पहुंचे दो हेलिकॉप्टर

नागपुर डिफेंस पीआरओ ने ट्वीट कर कहा, 'मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध के पर भारतीय वायुसेना विदिशा में दो मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 तैनात करेगी।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, विदिशा।Tue, 23 Aug 2022 10:22 AM
share Share

मध्य प्रदेश में बारिश के कहर के बीच मध्य प्रदेश सरकार के निवेदन पर भारतीय वायुसेना विदिशा में आपदा राहत कार्य के लिए दो हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं। नागपुर डिफेंस पीआरओ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। 

नागपुर डिफेंस पीआरओ ने ट्वीट कर कहा, 'मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध के पर भारतीय वायुसेना विदिशा में दो मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 तैनात करेगी।' विदिशा में लगातार भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में गांवों के पानी से घिरे होने के चलते वायु सेना से मदद मांगी थी। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना के और विमान बुलाए जाएंगे। 

बेतवा नदी खतरे के निशान के ऊपर
विदिशा जिले में लगातार भारी बारिश के बीच बेतवा नदी खतरे के निशान के बराबर चल रही है। अनेक नदियों के सीमावर्ती इलाकों में मुनादी कर बस्तियों को खाली करा कर लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। बेतवा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे विदिशा के 70 गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ़्ट करने का कार्य चल रहा है। विदिशा में एनडीआरएफ की तीन टीमें भी तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें