Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh Profiteering entrance recruitment examination professional examination board Vyapam scam earning 45 crores every year

MP के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में प्रवेश-भर्ती परीक्षा एजेंसी व्यवसायिक परीक्षा मंडल की मुनाफाखोरी, हर साल 45 करोड़ की कमाई

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की प्रवेश-भर्ती परीक्षा की एजेंसी व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने कई परीक्षाओं में गड़बड़ी के साथ बेरोजगारों से भी मोटी कमाई की है। 2011 से 2021 के बीच व्यवसायिक...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Wed, 16 March 2022 11:25 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की प्रवेश-भर्ती परीक्षा की एजेंसी व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने कई परीक्षाओं में गड़बड़ी के साथ बेरोजगारों से भी मोटी कमाई की है। 2011 से 2021 के बीच व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने तमाम खर्चों को समायोजित करने के बाद 455 करोड़ रुपए इन लोगों से कमाए हैं। इस तरह हर साल करीब 45 करोड़ से ज्यादा राशि का मुनाफा कमाया गया। यह खुलासा मध्य प्रदेश विधानसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में हुआ है। 

विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार से व्यवसायिक परीक्षा मंडल और प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड की 2011 से 2021 के बीच की परीक्षाओं में ली गई फीस और उसमें हुए खर्चों के बारे में सवाल किया था। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि 1047 करोड़ रुपए परीक्षाओं में आवेदन करने वाले लोगों से वसूल किए गए थे जिसमें से करीब 592 करोड़ रुपए की राशि खर्च हो गई थी। इस तरह व्यापमं और पीईबी ने इन सालों में परीक्षाओं के माध्यम से लगभग 455 करोड़ की कमाई की है। इसमें से 2015 में राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय को 10 करोड़़ की राशि दी गई। 

खर्च 41 करोड़ कमाई 104 करोड़ 
पटवारी के सवाल के जबाब में सरकार द्वारा विधानसभा में व्यापमं की कमाई के जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके अनुसार यदि परीक्षा फीस में 50 फीसदी कटौती की जाती है फिर भी व्यापमं फायदे में रहेगा। व्यापमं सभी तरह की परीक्षाएं निजी एजेंसियों के जरिए आयोजित कराती है जिसके एवज में हर साल करोड़ों रुपए का भुगतान होता है। पिछले 10 साल की फीस वसूली के अनुसार व्यापमं हर साल 45 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रहा है जबकि हर साल औसत खर्च 41 करोड़ है। वहीं, उक्त अवधइ में बेरोजगारों से 1047 करोड़ की वसूली हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें