बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने की कोशिश जारी, NDRF ने बताया कब तक पूरा होगा ऑपरेशन
विदिशा के एएसपी समीर यादव ने मीडिया को बताया कि अब NDRF की टीम बोरवेल और गड्ढे के बीच एक टनल बनाएगी। पहले एक प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है ताकि बच्चे को सुरक्षित रखा जाए इसके बाद टनल बनाने का काम होगा।
मध्य प्रदेश के विदिशा में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने का प्रयास जारी है। 7 साल का मासूम लोकेश 60 फीट गहरे बोरवेल में मंगलवार को गिर गया था। बुधवार को भी उसे निकालने को लेकर प्रयास जारी है। बोरवेल में गिरने के बाद लोकेश 43 फीट गड्ढे में फंस गया है। लोकेश को निकालने के लिए बोरवेल के बगल में एक गड्ढा खोदने का काम पूरा कर लिया गया है।
विदिशा के एएसपी समीर यादव ने मीडिया को बताया कि अब NDRF की टीम बोरवेल और गड्ढे के बीच एक टनल बनाएगी। पहले एक प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है ताकि बच्चे को सुरक्षित रखा जाए इसके बाद टनल बनाने का काम किया जाएगा। बच्चे की जिंदगी बचाने में जुटी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की टीम का कहना है कि पूरे ऑपरेशन में डेढ़ से 2 घंटा लग सकता है, डॉक्टरों की टीम बच्चे के स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए 4 जेसीबी मशीन और 3 पोकलेन मशीन से रात भर खुदाई की गई है। पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा सीसीटीवी से भी लगातार मासूम पर नजर रखी जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 11 बजे बच्चे के शरीर में मूवमेंट देखी गई थी। बता दें कि लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव का रहने वाले दिनेश सोमवार की सुबह करीब 11 बजे खेत में बने बोरवेल में गिर गया था।
जिसके बाद से उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गाँव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है।मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और उनके सतत संपर्क में हूं।रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
विदिशा के कलेक्टर ने इस बताया था कि लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में फंसे 7 साल के बच्चे को सकुशल निकालने हेतु बचाव कार्य जारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेट्स लगाए गए हैं तथा पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।