नवजात की कीमत साढ़े पाच लाख रुपये! बेच कर खरीद लिए कूलर, वॉशिंग मशीन और बाइक, जानिए क्या है वजह
इसके बाद उसने बच्चे के सौदे को लेकर अपने मकान मालिक नेहा सूर्यवंशी से चर्चा की। नेहा ने इस संबंध में कई बिचौलियों से मुलाकात कराने में शाइना की मदद की। इसके बाद बच्चे को लीना से बेचा।
मध्य प्रदेश में 15 दिन के एक नवजात का सौदा कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एक कपल के साथ करीब साढ़े पाच लाख में इस नवजात का सौदा हुआ था। यह सौदा देवास में किया गया था। अब पुलिस को इस मामले में 2 और लोगों की तलाश है।
आशंका है कि यह 2 लोग भी इस खरीद-फरोख्त में शामिल थे। यहां के एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर शायना बी, अंतर सिंह, पूजा वर्मा, उनकी बहन नेहा, नीलम वर्मा, नेहा सूर्यवंशी और लीना तथा एक नाबालिग पर केस दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से शाइना बी अंतर सिंह के साथ रह रही थीं। अंतर सिंह एक मजदूर के तौर पर काम करता है। जब शाइना ने एक बच्चे को जन्म दिया तब अंतर सिंह ने दावा किया कि यह बच्चा उसका नहीं है। अंतर ने इस बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद शाइना ने इसे बेचने का फैसला किया।
इसके बाद उसने बच्चे के सौदे को लेकर अपने मकान मालिक नेहा सूर्यवंशी से चर्चा की। नेहा ने इस संबंध में कई बिचौलियों से मुलाकात कराने में शाइना की मदद की। इसके बाद बच्चे को देवास की रहने वाली लीना से बेच दिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले लीना के जुड़वां बच्चों की मौत हो गई थी। उसने इस बच्चे को खरीदने के लिए साढ़े पांच लाख रुपये दिये थे। पुलिस ने बताया कि बच्चे को बेच कर आए पैसे से आरोपी ने इससे कूलर, वॉशिंग मशीन और मोटरसाइकिल खरीदी। पुलिस ने यह सब सामान सीज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।