Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh High Court seeks list of pending cases against ex sitting MPs MLAs

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मांगी सांसदों-विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों की सूची

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शनिवार को अपने रजिस्ट्री को सांसदों-पूर्व सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और...

Ashutosh Ray एजेंसी, जबलपुरSat, 24 Oct 2020 04:38 PM
share Share

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शनिवार को अपने रजिस्ट्री को सांसदों-पूर्व सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और जस्टिस सुजॉय पॉल की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया है। 

सहायक सॉलिसिटर जनरल जे के जैन ने कहा है कि हाई कोर्ट ने रजिस्ट्री से दो सप्ताह के भीतर सांसद, पूर्व सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। खासकर वे मामले जिनमें स्थगन के आदेश जारी किए गए हैं।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर 2020 को सभी हाई कोर्ट से कहा था कि वे उनके यहां लंबित सांसद-विधायक से संबंधित आपराधिक मामलों को तत्काल सुनवाई के लिए उचित पीठ के समक्ष लगाएं। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश अश्विनी कुमार उपाध्याय और अन्य की ओर से दायर की गई याचिका की सुनवाई पर आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें