Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Female constable saved life of a man at ratlam railway station video viral

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिर पड़ा युवक; महिला आरक्षक ने बचाया; देखें वीडियो

रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला आरक्षक मंजू देवड़ा ने बहादुरी का परिचय देते हुए यात्री का हाथ पकड़ कर उसे वापस प्लेटफार्म पर खींच लिया। यदि पल भर की भी देर हो जाती तो यात्री की जान जा सकती थी। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, रतलामTue, 24 Jan 2023 08:10 PM
share Share

मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला आरक्षक बहादुरी से एक रेल यात्री की जान बचाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि यदि महिला आरक्षक यात्री का हाथ नहीं पकड़कर खींचती तो एक बड़ा हादसा हो जाता। यह वीडियो रतलाम रेलवे स्टेशन का है, जहां ट्रेन क्रमांक 14801 जोधपुर इंदौर का आगमन हुआ था। प्लेटफॉर्म से ट्रेन के खुलने के बाद एक व्यक्ति दौड़ कर ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में गिर गया। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात उक्त महिला आरक्षक ने गजब की फुर्ती दिखाई और वहां गिरे व्यक्ति को खींच कर बाहर निकाल लिया।  इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना रतलाम रेलवे स्टेशन पर रविवार रात करीब 9 बजे की है। इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गया। मौके पर तैनात महिला आरक्षक मंजू देवड़ा ने बहादुरी का परिचय देते हुए यात्री का हाथ पकड़ कर उसे वापस प्लेटफार्म पर खींच लिया। यदि पल भर की भी देर हो जाती तो यात्री की जान जा सकती थी। 

महिला आरक्षक की बहादुरी का यह वीडियो प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर भी महिला आरक्षक के इस कार्य की सराहना हो रही है। ट्रेन से गिरने वाले यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। जिसके बाद उसे समझाइश देकर उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि जीआरपी पुलिस की महिला आरक्षक ने एक यात्री को बचाया है। यह बहुत बहादुरी की बात है। रेलवे हमेशा बहादुरी का कार्य करने वालो का सम्मान करती है। महिला आरक्षक को भी जल्द सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें