न बीवी न बच्चे, चुनाव जीतने में इसीलिए सबसे अच्छे; रमेश मेंदोला के बारे में ऐसा क्यों बोले विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक रमेश मेंदोला के बारे में विजयवर्गीय ने चुटकी ली कि न बीवी न बच्चे इसीलिए रमेश चुनाव जीतने में सबसे अच्छे हैं।
MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड इंदौर-2 सीट पर रहा। यहां भाजपा के रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को 107047 वोटों से करारी शिकस्त दी। रमेश मेंदोला द्वारा इससे पहले भी चुनाव के दौरान अपनी सीट पर हर बार रिकार्ड तोड़ जीत हासिल की है। मेंदोला की शानदार जीत पर कैलाश विजवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में चुटकी ली है। एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में मेंदोला पर उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया है जो अब जमकर सुर्खिया बटोर रहा है।
एक चैनल के कार्यक्रम के दौरान रमेश मेंदोला से इस जीत का कारण पूछा गया तो साथ में बैठे हुए कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि वह सबसे अधिक मतों से इस कारण से जीते हैं क्योंकि उनकी शादी नहीं हुई है, न हीं उनके बच्चे हैं। जब भी कार्यकर्ता उन्हें बुलाते हैं रमेश मेंदोला मैदान में उतर जाते हैं। लगातार उनकी जीत का यही कारण और यही मंत्र रहा है जिसके बाद निजी चैनल के एंकर ने यह भी कहा तो क्या युवाओं के लिए कोई संदेश है या फिर शादी न करना चुनाव के लिए और राजनीति में अच्छा साबित हो रहा है। लेकिन रमेश इस बात पर केवल मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।
इससे पहले रमेश मेंदोला ने साल 2013 में सबसे ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं। साल 2013 की बात की जाए तो वर्ष 2013 में 91241 मतों की उन्होंने जीत दर्ज कराई थी। रमेश मेंदोला के रिकॉर्ड की बात की जाए तो साल 2008 में कांग्रेस के सुरेश सेठ को मेंदोला ने 39937 वोटो से हराया था। वहीं वर्ष 2018 में भी 71000 वोटो से चुनाव जीतने वाले सबसे अधिक मतों से जीतने वाले विधायक रमेश मेंदोला बन चुके हैं।
2023 की बात की जाए तो शिवराज सिंह चौहान वोटों के अंतर से जीत के मामले में दूसरे स्थान पर रहे हैं। 105047 वोटो की लीड से अपने प्रतिद्वंद्वी को उन्होंने हराया है। जबकि कृष्णा गौर भोपाल से 106668 मतों से जीतने वाली तीसरे नंबर पर सबसे अधिक वोट लाने वाली बीजेपी की प्रत्याशी हैं।
(रिपोर्ट: हेमन्त नागले)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।