Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh election result Datiya Seat HM Narottam Mishra poetic expression over defeat teri Jeet se jyada

तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं; शिकस्त के बाद नरोत्तम मिश्रा का शायर वाला जवाब

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने स्टेशन पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शायराना अंदाज में कहा,''अपनी जीत पर इतना गुमान मत कर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।'' देखें VIDEO-

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, दतियाTue, 5 Dec 2023 10:23 AM
share Share

MP Election: मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत हुई लेकिन कुछ कद्दावर नेताओं को केवल निराशा ही हाथ लगी। सूबे के गृहमंत्री अपना 15 साल पुराना गढ़ दतिया को बचाने में नाकाम रहे। वो यहां से 2008 से विधायक निर्वाचित होते रहे थे लेकिन इस बार उन्हें राजेंद्र भारती के सामने शिकस्त का मिली। हार के बाद दतिया से भोपाल रवाना होते समय गृहमंत्री ने स्टेशन पर कार्यकर्ताओं को शायराना अंदाज में संबोधित किया। इससे पहले सोमवार दोपहर में नरोत्तम मिश्र ने कविता सुनाकर कहा था कि मैं वादा करता हूं जल्दी लौटूंगा। 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने स्टेशन पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शायराना अंदाज में कहा,''अपनी जीत पर इतना गुमान मत कर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।'' न्यूज 24 ने VIDEO सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। देखें- 

 

सोमवार को दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्र ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था,'' क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं।'' आगे बात जोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि समुन्दर की लहर पीछे हट जाए तो किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर वापस जरूर आऊंगा। 

गौरतलब हो सूबे में भाजपा की प्रचंड लहर के बावजूद शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के कई मंत्रियों को मुंह की खानी पड़ी है। प्रदेश में चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी हार गए हैं। इस लहर के बावजूद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र राजेंद्र भारती से 7742 वोटों से हार गए हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर प्रत्याशी बदला था और इसका उन्हें फायदा भी मिला है।

मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 सीटें जीती हैं। प्रमुख प्रतिद्वंदी कांग्रेस महज 66 सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई है। सूबे में एक चरण में 17 नवंबर को चुनाव हुआ था और 3 दिसंबर को नतीजे आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें