Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh dead body of 11 year old boy found on the river bank suspectd kidnapping and murder

नदी किनारे मिली 11 साल के लापता लड़के की लाश, अपहरण कर हत्या की आशंका

मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने इस मामले में कहा कि फिलहाल आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम लगाई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, कटनीSun, 7 Jan 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 11 वषीय बच्चे की नदी किनारे लाश मिली है। बच्चा 2 दिन पूर्व 4 जनवरी को घर से खलने निकला था लेकिन उसके बाद वो देर शाम तक घर नही लौटा था। 5 जनवरी को परिवार के लोगों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट की थी। पुलिस बच्चे को तलाश कर रही थी कि शनिवार देर शाम उसकी लाश ढाई फिट गड्ढे में नदी किनारे मिली गई। अपहरण और हत्या की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा जबलपुर से एफएसएल टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी वारदात स्थल पहुंचे। पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम लगाई है।

कटनी जिले के निवार चौकी अंतर्गत ग्राम भानपुरा संख्या-1 में निवासरत रामनाथ यादव का 11 वर्षीय बेटा खेलने के लिए बाहर जाने की बात बोलकर घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर पूरे परिवार के सदस्यों सहित पड़ोसी उसकी तलाश में निकल गए। देर रात तक बेटे के नहीं मिलने पर परिजनों ने 5 जनवरी की सुबह माधवनगर थाने पहुंचकर 11 वर्षीय बेटे विनीत के लापता होने की सूचना दी थी। साथ ही परिजनों ने बालक के अपहरण की आशंका भी जताई थी। पुलिस ने धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी थी। 

सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि माधवनगर थाने में 5 जनवरी को भानपुरा निवासी रामनाथ यादव ने अपने 11वर्षीय बेटे विपिन के लापता होने की सूचना पर अपरहण की धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तलाश शुरू की। वही आज नदी किनारे गड्ढे में एक शव मिलने की सूचना पर उसे बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव को देखकर प्रथम दर्श्या हत्या प्रतीत हो रहा है हमारी कोशिश है मामले की जांच करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में पहले अपहरण कि धारा के तहत एफआईआर दर्ज थी अब हत्या की धारा बढाई जाएगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें