Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़lockdown in madhya pradesh extended till may 15 amid high covid cases cm shivraj singh chouhan announcement

मध्य प्रदेश में 15 मई तक सख्त पाबंदियों का ऐलान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले- सबकुछ रहेगा बंद; शादी-विवाह के कारण फैलता है संक्रमण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार ने राज्य में 'जनता कर्फ्यू' को 15 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि...

Sudhir Jha एजेंसियां, भोपालThu, 6 May 2021 05:57 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार ने राज्य में 'जनता कर्फ्यू' को 15 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में पाबंदियों को बिना किसी ढिलाई के लागू किया जाए। सीएम ने लोगों से शादियां टालने की भी अपील की है। बता दें, कि राज्य में 5 मई तक कोरोना के 89,244 एक्टिव केस थे।

शिवराज सिंह ने चौहान ने कहा, ''आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाए। इसलिए कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।''

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 6, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद ट्विटर पर कहा, ''हम निर्णायक दौर में पहुंच गए हैं और अब हम #COVID19 पर अंतिम प्रहार कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि समस्त आवश्यक दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए।'' उन्होंने आगे कहा कि यह मानवता पर संकट है, इसमें हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर अभी काम करने की जरूरत है। मतभेदों पर बाद में चर्चा कर लेंगे, अभी जीवन बचाना जरूरी है।

शादी विवाह से बढ़ता है संक्रमण: शिवराज
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''शादी-विवाह के कारण संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ जाता है। ऐसी परिस्थितियां हमें विवाह जैसे आयोजन की इजाजत नहीं देते हैं। मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों साथियों से आग्रह करता हूं कि मई में शादियां न हो, इसके लिए लोगों को प्रेरित करें।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें